Congress Planning SIR: बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों के महागठबंधन की करारी हार हुई। इसको लेकर आरजेडी और कांग्रेस में खूब सिरफुटौव्वल हो रही है। ऐसे में पार्टी इस हार पर मंथन करने के साथ फ्यूचर की प्लानिंग करेगी। इसको लेकर पार्टी ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नेताओं को SIR के मुद्दे पर मंथन के लिए बुलाया है।
दरअसल, वोट चोरी के मुद्दे के बीच कांग्रेस ने 18 नवंबर को उन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारियों, राज्य इकाई प्रमुखों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और सचिवों की समीक्षा बैठक बुलाई है, जहां मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के शुक्रवार को आए नतीजे में एनडीए ने 202 सीट पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस के घटक वाले महागठबंधन को 35 सीट से संतोष करना पड़ा।
Bihar New Government Formation LIVE Updates
चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल
ऐसे में करारी हार के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं की शनिवार को नतीजों की समीक्षा के लिए हुई बैठक में चुनाव निर्वाचन आयोग (ईसी) की भूमिका पर सवाल उठाया।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी और रोहिणी के बीच लड़ाई क्यों हुई? 15 नवंबर की दोपहर को क्या हुआ था
खास बात यह है कि पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि इन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुखों, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेताओं और सचिवों की समीक्षा बैठक 18 नवंबर को इंदिरा भवन में होगी।
यह भी पढ़ें: पीतमपुरा, हैदरपुर बादली, प्रशांत विहार… रेखा गुप्ता सरकार ने बदल दिए तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम
चुनाव आयोग ने शुरू कर दिया है एसआईआर का काम
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 5.99 करोड़ मतदाताओं में से 95 प्रतिशत से अधिक को एसआईआर प्रक्रिया के तहत गणना प्रपत्र मुहैया कराए जा चुके हैं।
अपने दैनिक एसआईआर बुलेटिन में निर्वाचन आयोग ने कहा कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में 48.67 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं। इनमें से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे परिवार से निकाला गया, आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारा जाएगा…’, तेजस्वी यादव पर हमलावर हुईं रोहिणी आचार्य
