एक वक्त था जब कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता मोदी सरकार की आलोचना करते हुए सारी सीमाएं लांघ जाते थे लेकिन फिर दबे मुंह सरकार की योजनाओं की तारीफ करने लगे। आज की स्थिति में जब ओपनियन पोल्स मोदी सरकार के संभावित तीसरे कार्यकाल का संकेत दे रहे हैं तो कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने मोदी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। ये नेता कोई और नहीं बल्कि पी चिदंबरम हैं। चिदंबरम ने कहा कि मोदी की जीत कई विपक्षी दलों के लिए 2024 के बाद मुसीबत बन सकती है।

दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिंदबरम ने मोदी सरकार की सराहना में कहा कि इस सरकार में अगर कुछ लागू करना हो तो उसे अच्छी तरह से लागू किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि इस सरकार का इम्पिलेशन यानी कार्यान्वयन अच्छा है। उन्होंने इस बात में नाखुशी क्यों होनी चाहिए।

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि चिदंबर में हर मुद्दे पर तारीफ ही की है। उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा भी है. 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था वाले वादे को लेकर चिदंबरम ने कहा कि पहले सरकार ने 2023-24 तक की मोहलत मांगी थी लेकिन अब वे 2 साल का अलग समय मांग रहे हैं। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि वे गोल पोस्ट को घुमा रहे हैं।

अभी तक नहीं बनी 5 ट्रिलियन की इकॉनमी

पी चिदंबरम ने कहा कि अगर पांच ट्रिलियन की इकॉनमी बनती है तो इससे हमें भी खुशी ही मिलेगी। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पी चिदंबरम ने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीतती है तो उसका सबसे बड़ा नुकसान क्षेत्रीय दलों को हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष नहीं होगा तो इससे कुछ विपक्षी दलों का अस्तित्व खत्म हो सकता है।

पी चिंदबरम ने कहा कि देश में पीएमएलए कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है। अगर देश में हमारी सरकार आती है तो इस कानून का निरस्त कर दिया जाएगा और नया कानून बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक दलों पर हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।