हरियाणा में भितरघात और गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में वापसी के लिए कमर कस ली है। नई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने राज्य में सदस्यता अभियान को नया कलेवर दिया है और विधान सभा चुनाव में पार्टी का टिकट चाहने वालों से आवेदन मंगवाया है। इसके लिए पार्टी ने बापू के पदचिह्नों पर चलने वाले समाज सेवियों से आवेदन मंगवाया है। आवेदन प्रपत्र में आवेदकों से 10 बिंदुओं वाले एक घोषणा पर हस्ताक्षर करवाया जा रहा है, जिसमें खादी पहनने, किसी तरह का मादक पेय और नशीली पदार्थों से दूर रहने का वचन लिया जा रहा है। 10 बिंदू वाली घोषणा में लिखा गया है कि आवेदक न तो सामाजिक भेदभाव करता है न किसी रूप में इस पर अमल करता है बल्कि इससे निबटने में सहयोग करेगा।
पार्टी आवेदकों से जातिवाद, संप्रदायवाद से भी दूर रहने और कांग्रेस के विचारों पर चलने का भी वचन ले रही है। इसके साथ ही कांग्रेस की पत्रिका का ग्राहक बनने का भी वचन उसमें सम्मिलित है। कुमारी सैलजा ने सदस्यता अभियान और चुनाव में टिकट के लिए आवेदन के प्रपत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 2018-22 सदस्यता के नए फॉर्म व कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों के लिए आवेदन पत्र प्रिंट करवा लिए गए हैं…जिनका नमूना नीचे दिया जा रहा है..”
कांग्रेस जिन मूल्यों की तलाश आवेदकों से कर रही है, यही मूल्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने समाज के हर नागरिक के बीच स्थापित करने का सपना संजोया था। बापू देश में अहिंसा, शांति और भाईचारा स्थापित करना चाहते थे। उनकी 150वीं जयंती वर्ष में कांग्रेस उनके मंत्रों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश में है। बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। राज्य में विधान सभा की 90 सीटें हैं। 2014 में बीजेपी को 47 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को मात्र 15 सीटें मिलीं थीं।