दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं को लुभाने का दौर अब सस्ती बिजली और मुफ्त पानी से भी एक कदम आगे बढ़ चुका है। आम आदमी पार्टी को पिछले चुनाव में मिली ताबड़तोड़ सफलता को देखते हुए कांग्रेस ने एक नया ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने पानी बचाने वालों को कैशबैक ऑफर दिया है। इसके मुताबिक लोगों को फ्री में पानी तो दिया ही जाएगा, साथ ही उसकी बचत करने वालों को पैसे भी मिलेंगे।
एक लीटर पानी पर मिलेंगे 30 पैसेः दिल्ली में लगातार कई चुनावों में हार का सामना कर चुकी कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने यह अनोखा ऐलान किया है। उनके मुताबिक दिल्ली के लोगों को 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलता रहेगा, इसके साथ-साथ एक लीटर पानी बचाने पर 30 पैसे कैशबैक के रूप में मिलेंगे। कांग्रेस नेता ने यह ऐलान करते हुए दावा किया कि उनकी पहल लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी।
दिल्ली में बुरे दौर से गुजर रही है कांग्रेसः पानी ही नहीं कांग्रेस ने दिल्ली वालों को बिजली बिलों में भी राहत देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि दिल्ली के पिछले कुछ चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद चिंताजनक साबित हुए। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई तो दूसरी बार खाता भी नहीं खुला। इसी तरह लोकसभा चुनाव में भी स्थिति अच्छी नहीं रही। कांग्रेस को वोट शेयर के लिहाज से भी खासा नुकसान झेलना पड़ा था।
Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
आम आदमी पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद से ही कांग्रेस को दिल्ली में खासी चुनौती मिल रही है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक दोनों दलों का वोट बैंक व्यापक तौर पर एक ही है, ऐसे में दोनों की लड़ाई का फायदा बीजेपी को मिल रहा है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, तब बीजेपी के भी महज तीन ही विधायक जीत दर्ज कर पाए थे।
