मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे और मौजूदा सांसद वी. नारायणसामी विवादों में आ गए हैं। एक वीडियो में उन्हें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चप्पल उठाए दिखाया गया है। वह मंगलवार को पुडुचेरी में राहुल गांधी के दौरे में उनके साथ थे। इसी दौरान जब राहुल ने बाढ़ से प्रभावित एक इलाके में पानी पार करने के लिए चप्पल उतारी तो नारायणसामी ने उसे अपने हाथ में उठा लिया। इसके बाद 68 साल के नारायणसामी ने 45 साल के राहुल के सामने चप्पलें रखीं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बिना कुछ कहे चप्पलें पहन लीं।
राहुल मंगलवार को पुडुचेरी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे। इस दौरान हुई घटना के बारे में नारायणसामी ने मीडिया को बाद में बताया कि उन्होंने शिष्टाचार के नाते राहुल को अपनी चप्पल पहनने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा, ‘जब राहुल ने अपने जूते उतारे तो मैंने शिष्टाचार के नाते उन्हें अपनी चप्पल पहनने के लिए दी। राहुल ने अपने जूते खुद उठाए। यहां तक कि अपने सुरक्षा कर्मचारियों के हाथ में भी नहीं पकड़ाए।’



