नूपुर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद वाले बयान पर हंगामा मचा हुआ है। कतर और कुवैत में भारतीय राजदूतों को तलब कर लिया गया है। हालांकि बीजेपी नूपुर शर्मा को पार्टी से निकाल चुकी है लेकिन अब यह मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठने के कारण भारत के लिए शर्मनाक बनता दिख रहा है। वहीं इन बयानों को लेकर अब विपक्ष मोदी सरकार पर और हमलावर हो गया है।

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने इस मामले पर बीजेपी को जमकर लताड़ लगाई है। शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा- “घर फूंक तमाशा देखना, मुहावरे को जिस तरह बीजेपी ने अपनाया हुआ है, उससे देश के हर सर्वधर्म समभाव, पंथनिरपेक्ष नागरिक का सिर शर्म से झुक गया है। इस आग की चपेट में अब अप्रवासी भारतीय भी आ रहे हैं। यह आग फौरन बुझनी चाहिए”।

शशि थरूर का इशारा नूपुर शर्मा के बयान पर खाड़ी देशों की कड़ी प्रतिक्रिया की ओर दिख रहा है। थरूर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने थरूर से सवाल भी पूछे हैं। आशुतोष (@ardandekar) नाम के यूजर ने लिखा- “शिवलिंग का मजाक उड़ाने वालों के बारे में आपकी क्या राय है?”

एक अन्य यूजर शमी अहमद (@samipkb)ने लिखा- “भारत के लिए यह कितनी खेदजनक बात है कि उसकी सरकार अपनी ही मुस्लिम आबादी की दुश्मन बनी है, उसके प्रवक्ता नफरत का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं, ताकि अगला चुनाव फिर जीत लें। और कांग्रेस? यह क्या कर रही है?”

वहीं रश्मि सिंह नाम के यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा- “आग जलनी कब चाहिए, क्यों जलनी चाहिए? ये क्यों नहीं कहते हैं कि आग जले ही क्यों, लोग आग में झुलसे ही क्यों? अब बुझनी चाहिए तब जलनी चाहिए, ऐसा क्यों? कहने का मतलब कि अब कुछ ज्यादा हो गया, सहन नहीं होता, तो जलते समय चुप क्यों थे?”

बता दें कि नूपुर शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है और उससे पहले एक बयान में कहा है कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती है। नूपुर शर्मा को जहां सस्पेंड किया गया है, वहीं पार्टी ने नवीन जिंदल को पार्टी से टर्मिनेट कर दिया है। नवीन जिंदल पर भी आपत्तिजनक बयान देने के आरोप लगते रहे हैं।