भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव हर रोज बढ़ता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के करीब 15 से अधिक शहरों में पाकिस्तान ड्रोन तथा मिसाइलों से हमले कर रहा है। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के सभी प्रयास को पूरी तरह विफल किया है। इसके लिए लिए सीमा पर स्थित लगभग सभी शहरों को रात होते ही पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया जा रहा है। पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने कहा है कि जनरल नॉलेज के अनुसार पाकिस्तान की क्षमता इस संघर्ष में भारत के सामने लंबा टिक पाने की नहीं हैं।
संसद की विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने कहा कि ये इस संघर्ष को कम करना या लंबा खींचना पाकिस्तान के हाथों में है। दोनों देशों के बीच चल रहे इस संघर्ष को भारत ने नहीं बल्कि पाकिस्तान ने शुरू किया है। अगर पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा आतंकी हमला नहीं किया जाता तो जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ऑपरेशन सिंदूर नहीं शुरू करता। हमने केवल पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके लिए हमारी सेनाओं ने बहुत सावधानी भी बरती। ताकि इस हमले का शिकार कोई नागरिक न हो।
पाकिस्तान द्वारा सबसे पहले किया गया नियंत्रण रेखा का उल्लंघन
पाकिस्तान द्वारा सबसे पहले नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया गया। पड़ोसी मुल्क ने ही सबसे पहले भारी गोलीबारी भी शुरू किया। पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में जम्मू के पुंछ में कई नागरिकों की मौत हो गई और बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया। इस पूरे प्रकरण से यही सिद्ध होता है कि पाकिस्तान ने इस संघर्ष की शुरुआत की है भारत ने नहीं। भारत ने अपनी स्थिति साफ की है कि अगर आप आगे बढ़ेंगे तो हम पीछे नहीं हटेंगे।
‘मैं जहां मौजूद हूं, लगातार धमाकों की आवाज आ रही है’, CM उमर का बड़ा बयान
थरूर ने आगे कहा कि इस संघर्ष को खत्म करना पाकिस्तान के हाथों में है। इसकी कुंजी पाकिस्तानियों के पास है। ये इसलिए क्योंकि मुझे नहीं लगता कि भारतीय सेना के सामने पाकिस्तानी फौज लंबे समय तक टिकी रह सकती है। जबकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। भारत ने स्पष्ट किया है कि हम युद्ध की इच्छा नहीं रखते हैं लेकिन हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि आतंकवादी यह न सोचें कि वे हत्या कर सकते हैं और बिना किसी दंड के भाग सकते हैं।
