कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि ओमिक्रोन से ज्यादा खतरनाक है ओ मित्रों (O Mitron)। मित्रों शब्द का उपयोग पीएम मोदी अपने संबोधन में हमेशा करते दिखे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने अब निशाना साधा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को ट्वीट करके ये बातें कही। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “ओमिक्रोन से कहीं ज्यादा खतरनाक है “ओ मित्रों”! हम हर दिन बढ़ते ध्रुवीकरण, नफरत और कट्टरता को बढ़ावा देने, संविधान पर कपटपूर्ण हमलों और हमारे लोकतंत्र के कमजोर होने के परिणामों को माप रहे हैं। इस वायरस का कोई “हल्का संस्करण” नहीं है।”
थरूर ने ये निशाना तब साधा है, जब कांग्रेस पेगासस पर हुए नए खुलासे को लेकर संसद में उतरने की तैयारी कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि थरूर इसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे। कांग्रेस पार्टी पेगासस मुद्दे पर आक्रामक रही है। हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे में कहा गया है कि मोदी सरकार ने इजरायल से पेगासस को खरीदा है। इस डील के समय तब खुद पीएम मोदी इजरायल में थे।
पिछले साल हुए एक खुलासे में बताया गया था कि केंद्र सरकार इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर निगरानी रखने के लिए कर रही थी। तब इसपर काफी विवाद मचा था। संसद में उस समय भी कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया था। तब सरकार की ओर से कहा गया था कि पेगासस से सरकार का कोई लेना देना नहीं है।
बता दें कि शशि थरूर पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और उसके नेताओं पर लगातार हमला कर रहे हैं। इससे पहले थरूर यूपी चुनाव को लेकर सीएम योगी पर निशाना साध चुके हैं। तब उन्होंने बीजेपी पर हिन्दू-मुस्लिम के मुद्दों को लेकर हमला बोला था। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा था- “तुम्हे इल्म नहीं तुमने कितना नुकसान किया है इस मुल्क को, श्मशान-ओ-कब्रिस्तान किया है, गंगा-जमनी तहजीब का अपमान किया है, भाई-भाई को हिंदू-मुसलमान किया है।”