Donald Trump on Kashmir: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान शांति समझौते के बाद कश्मीर मुद्दे के हल की बात भी करने लगे हैं, जिसको लेकर भारत में विरोध के सुर विपक्ष की तरफ से सुनने को मिली है। कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि कश्मीर का मसला 1000 साल पुराना नहीं है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को थोड़ा पढ़ाने ऐर शिक्षित करने की आवश्यकता है।

दरअसल, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर दिए बयान पर कहा कि यह विवाद बाइबिल में वर्णित 1000 साल पुराना संघर्ष नहीं है। बता दें कि ट्रंप ने कहा है कि वे कश्मीर मुद्दे को भी हल करने के प्रयास करेंगे, जिस पर भारत पहले भी एक बार एतराज जता चुका है।

India Pakistan News LIVE Updates

मनीष तिवारी ने एक्स पर लिखा पोस्ट

मनीष तिवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा,”अमेरिकी सत्ता प्रतिष्ठान में किसी को अपने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गंभीरता से यह बताना चाहिए कि कश्मीर कोई बाइबिल में वर्णित 1000 साल पुराना संघर्ष नहीं है। इसकी शुरुआत 22 अक्टूबर, 1947 को हुई थी, 78 साल पहले।”

चंडीगढ़ से सांसद तिवारी ने कहा, “जब पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के स्वतंत्र राज्य पर आक्रमण किया था, जिसे बाद में महाराजा हरि सिंह ने 26 अक्टूबर, 1947 को ‘पूरी तरह’ भारत को सौंप दिया था, जिसमें पाकिस्तान द्वारा अब तक अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्र शामिल हैं। इस सरल तथ्य को समझना कितना मुश्किल है?”

ट्रंप ने लिया था समझौते का क्रेडिट

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति अमेरिका की मध्यस्थता वाली वार्ता के बाद बनी है। हालांकि, भारत ने कहा कि यह पाकिस्तान के डीजीएमओ ही थे जिन्होंने अपने भारतीय समकक्ष को वार्ता के लिए बुलाया था, जिसके परिणामस्वरूप शत्रुता समाप्त हुई।

‘अपने राष्ट्रपति को पढ़ाओ’, कश्मीर मसले पर बोले ट्रंप तो भड़के कांग्रेस नेता ने कही ये बात

क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने आज भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने का श्रेय संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया है। ट्रंप ने कहा कि मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है, क्योंकि उनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रमण को रोकने का समय आ गया है, जो इतने सारे लोगों की मृत्यु और विनाश का कारण बन सकता था। लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे! आपकी विरासत आपके साहसी कार्यों से बहुत बढ़ गई है। मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था। जबकि चर्चा भी नहीं हुई, मैं इन दोनों महान राष्ट्रों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं।

ट्रंप ने कहा कि मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या “हज़ार साल” के बाद, कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें।