कांग्रेस में प्रियंका गांधी को आगे करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता में वापसी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। यदि प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता हैं, तो इस बात को स्पष्टता के साथ बताना होगा। इसके लिए प्रियंका गांधी को अब लखनऊ में ज्यादा वक्त गुजारना चाहिए और पार्टी की अगुवाई करना चाहिए।
The path for a national revival of the @INCIndia is via Uttar Pradesh. The clearest statement of intent will be to declare @priyankagandhi as the Chief Ministerial candidate of the Congress in UP. PGV must be primarily based in Lucknow and lead the charge.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) July 2, 2020
बता दें कि कांग्रेस का एक बड़ा तबका चाहता है कि प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी यही चाहते हैं लेकिन यह फैसला खुद प्रियंका गांधी को करना है। गौरतलब है कि बुधवार को ही केंद्र सरकार की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा को लोधी एस्टेट घर के लिए नोटिस दिया गया है। इसमें उन्हें एक महीने में घर खाली करने को कहा गया है, जो उनके पास करीब 23 साल से था।
उधर,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कोरोना संकट के समय उत्तर प्रदेश में अव्यवस्थाओं की जानकारी लगातार सामने आ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमीनी हकीकत से मुंह मोड़े बैठे हैं। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘अभी कुछ दिनों पहले ही संभल में एम्बुलेंस न होने के चलते परिजनों को शव ठेले पर ले जाना पड़ा था। उसी तरह की अमानवीय घटना अब हापुड़ में घटी। समाचारों के अनुसार परिजनों को शव ई-रिक्शा पर ले जाना पड़ा।’’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, ‘‘ कल ही लखनऊ से लापरवाही के दो मामले आए जिसमें से एक की मौत भी हो गई। पत्रकारों का कहना है कि संख्या कम दिखाने के लिए नोएडा में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है।

