Abhishek Manu Singhvi News: संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान काफी हंगामा हुआ। दरअसल राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कल सदन के स्थगित होने के बाद में सीट नंबर 222 से नोटों की गड्डी मिली है। यह सीट कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी के नाम पर अलॉट है। अब इस मामले पर सिंघवी ने प्रतिक्रिया भी दी है।
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘मैं इस बारे में सुनकर ही हैरान हूं। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन दोपहर 1 बजे उठा। दोपहर 1 से 1.30 बजे तक मैं अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और लंच किया। दोपहर 1.30 बजे मैं संसद से चला गया। इसलिए कल मैं सदन में कुल 3 मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा। मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे कहीं भी और किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं।’
पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं- सिंघवी
सिघंवी ने आगे कहा, ‘इसका मतलब है कि हममें से हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए, जहां सीट को लॉक किया जा सके और चाबी सांसद अपने साथ ले जा सकें क्योंकि फिर हर कोई सीट पर बैठकर कुछ भी कर सकता है और इस बारे में आरोप लगा सकता है। अगर यह दुखद और गंभीर नहीं होता तो यह हास्यास्पद होता। मुझे लगता है कि सभी को इस मामले की तह तक पहुंचने में सहयोग करना चाहिए और अगर सुरक्षा एजेंसियों में कोई कमी है तो उसे भी पूरी तरह से उजागर किया जाना चाहिए।’ कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं।’
‘सबसे बड़ी प्रॉब्लम है…’, संसद में दिखाई दी नितिन गडकरी की हताशा
जगदीप धनखड़ ने क्या कहा
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद रेगुलर जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की। यह सीट इस समय अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। इसकी कानून के मुताबिक जांच की जाएगी। इस टिप्पणी से नाराज मल्लिकार्जुन खड़गे तुरंत उठ खड़े हुए। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘आपने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। जब तक इसकी पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक उनका नाम नहीं लिया जाना चाहिए।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…