लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है। सोमवार शाम को हुई बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने साफ किया है कि जल्द ही पार्टी का घोषणा पत्र सामने आ जाएगा। फिलहाल पार्टी के भीतर उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी मंथन जारी है और जल्द ही कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का घोषणा पत्र किसानों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के मुद्दों पर केन्द्रित होगा। माना जा रहा है कि पार्टी अग्निवीर योजना को बंद करने जैसे बिन्दु को भी घोषणा पत्र में जगह दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस AI के ज़रिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस का घोषणा पत्र : Congress Manifesto

यह संभावना है कि कांग्रेस मंगलवार को पी.चिदंबरम की अध्यक्षता वाली कमेटी के द्वारा घोषणा पत्र जारी कर सकती है। इस घोषणा पत्र में खास्तुयर पर युवाओं की बात करें तो अग्निवीर योजना और बेरोजगारी भत्ता जैसे वादे शामिल किए जा सकते हैं।

450 रुपए का गैस सिलेंडर का वादा एक अहम मुद्दा कांग्रेस इस चुनाव में बना सकती है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी झूठी गारंटी का थैला लेकर चल रहे हैं।

कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी के छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव संयोजक हैं। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, जयराम रमेश, शशि थरूर और प्रियंका गांधी वाड्रा इसके सदस्य हैं। जनवरी में कांग्रेस ने आम लोगों से मेनिफेस्टो को लेकर राय मांगी थी और अब इसका मसौदा पूरी तरह तैयार दिखाई दे रहा है। 2014 और 2019 में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था इसलिए पार्टी इस बार चाहती है कि घोषणा पत्र के ज़रिए लोगों को पार्टी का विज़न बताया जाए। फिलहाल कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी नहीं की है। जबकि बीजेपी ने 195 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं।