Congress: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के राहुल गांधी को भगवान राम बताने के बयान पर मचे बवाल के बाद उन्होंने अब बताया है कि कांग्रेस (Congress) का सबसे बड़ा नेता कौन है? सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारे मुख्य नेता गांधी परिवार से हैं, खड़गे जी हमारे अध्यक्ष हैं।
हमारे मुख्य नेता गांधी परिवार (Gandhi Family) से
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “हमारे कई नेता हैं। मैं भी एक नेता हूं मगर हमारे मुख्य नेता गांधी परिवार से हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है। अगर मैं कहूं कि खड़गे जी नेता हैं और राहुल गांधी नहीं तो ये गलत बात होगी। जो खड़गे जी के भी नेता हैं, वो हमारे भी नेता हैं।”
सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की अहम भूमिका है। वह एक महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं और हम सबने उन्हें चुना है। खड़गे जी का एक महत्वपूर्ण स्थान है कांग्रेस को सशक्त करने में और लगातार दिन-राह वो यह काम कर रहे हैं।
Mallikarjun Kharge रबर स्टैंप प्रेसिडेंट
सलमान खुर्शीद के मल्लिकार्जुन खड़गे की बजाय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पार्टी का नेता बताने की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “सच सामने आ ही जाता है। कांग्रेस चाटुकारिता और वंशवाद में विश्वास करती है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनता है, सलमान खुर्शीद के अनुसार कमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे को रिमोट कंट्रोल प्रेसिडेंट कहें या रबर स्टैंप प्रेसिडेंट?”
Rahul Gandhi को कहा था राम
इससे पहले सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान राम की उपाधि दी थी और कांग्रेसियों को भी भरत की संज्ञा दी थी। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा था, “भगवान राम की खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी खड़ाऊं लेकर भी चलना पड़ता है। हमेशा भगवान राम हर जगह नहीं पहुंच पाते हैं। उनके भाई भरत जी उनकी खड़ाऊं लेकर चलते हैं। खड़ाऊं लेकर हम उत्तर प्रदेश में पहुंच गए हैं। अब रामजी भी पहुंचेंगे। यह हमारा विश्वास है।”
इस पर मचे बवाल के बाद सफाई देते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा था कि राहुल गांधी भगवान राम नहीं हैं, लेकिन वे भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल सकते हैं। BJP कह रही है कि आपको इस पर चलने का अधिकार नहीं है। हमें इस पर आपत्ति है क्योंकि वे राम के बजाय रावण के रास्ते पर चल रहे हैं।