संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में चर्चा के आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी से अमित शाह को मंत्रिमंडल के बर्खास्त करने की मांग की। अब कांग्रेस ने दावा किया है कि उसके कई नेताओं को अमित शाह के वीडियो क्लिप ‘एक्स’ पर शेयर करने पर नोटिस मिला। गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने कथित तौर पर कानून उल्लंघन का हवाला देते हुए सामग्री हटाने को कहा है।

नोटिस में क्या कहा गया?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक्स की ओर से भेजे गए नोटिस में कंपनी ने गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ओर से भेजे गए नोटिस का जिक्र किया है। नोटिस में कहा गया कि शेयर की गई सामग्री भारतीय कानून का उल्लंघन करती है। बता दें कि कांग्रेस के कई नेताओं ने मंगलवार को राज्यसभा में अमित शाह की टिप्पणी को एक्स पर शेयर किया था। इस वीडियो में अमित शाह संविधान पर बहस के दौरान अंबेडकर पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं। इस विवाद पर बीजेपी की ओर से सफाई सामने आई।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गृह मंत्री अमित शाह की ओर से भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर दोनों सदनों में हंगामे के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। रिजिजू ने कहा, ‘बीआर आंबेडकर हमारे लिए पूज्यनीय हैं। कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कल राज्यसभा में दिए गए भाषण की एक छोटी क्लिप निकाली है और उसे तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया है।

अमित शाह का पलटवार

मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के आरोपों पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी पलटवार किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि संविधान पर चर्चा के दौरान भाजपा के वक्ताओं ने तथ्यों के साथ यह स्थापित कर दिया कि कांग्रेस संविधान, आंबेडकर, आरक्षण और सावरकर की विरोधी है। जब कांग्रेस के पास इसका कोई जवाब नहीं बचा तो वह मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करके भ्रांति फैलाने का प्रयास कर रही है। अमित शाह के बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दुर्भावनापूर्ण झूठ उसके बुरे कर्मों को छिपा नहीं सकता। डॉ. आंबेडकर की विरासत मिटाने और एससी-एसटी वर्ग को अपमानित करने के लिए कांग्रेस ने हरसंभव गंदी चाल चली। आगे पढ़ें कांग्रेस के आरोपों पर गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा

इनपुट एजेंसी