10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की राजस्थान ईकाई ने निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन देने का निर्देश जारी किया है। बता दें कि चुनाव में बसपा के टिकट पर जीतने वाले 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गये थे। ऐसे में अब पार्टी ने व्हिप जारी कर उन विधायकों को निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन देने का निर्देश दिया है।

वहीं बसपा के इस फैसले पर कांग्रेस नेता उदित राज ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि अब साबित हो गया कि मायावती भाजपा की बी टीम है। उन्होंने सवाल किया, “अब भी कोई शक रह गया कि बहन जी बीजेपी की बी टीम नही हैं। जी न्यूज के मालिक सुभाष चन्द्र, बीजेपी के राज्य सभा के उम्मीदवार को अपने MLA को वोट देने के लिए निर्देश जारी किया है। हालांकि वो बसपा छोड़ चुके हैं।”

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में सुभाष चंद्रा राजस्थान से बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी हैं। वहीं उदित राज के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक यूजर अजय जोशी ने कहा, “जब बीजेपी में थे, तबतक सब ठीक था, कैसे लोग इस पार्टी से उस पार्टी मे आसानी से चले जाते हैं।” एक और यूजर राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “बहन जी की बुराई करते रहो क्योंकि उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन करने का राहुल गांधी के प्रस्ताव को ठोकर मार दिया था।” वहीं विशाल ने लिखा, “कांग्रेस ने A, B दोनों श्रेणी खो दी है, C ग्रेड से भी गिरी हुई पार्टी है।”

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, “मायावती एक लोकप्रिय और समझदार नेता हैं, उसका निर्णय लोकहित में होता है ऐसे योग्य और राष्ट्रवादी नेता के ऊपर इस तरह की टिप्पणी अनुचित है। आप खुद को मायावती से बड़ा मत समझो।

बता दें कि सुभाष चंद्रा अभी हरियाणा से निर्दलीय राज्यसभा सांसद हैं। 2016 में हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें निर्दलीय के तौर पर बाहर से समर्थन किया था। हालांकि अब उनका टर्म पूरा हो रहा है। जिसके चलते उन्होंने राजस्थान से BJP से राज्यसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है।