लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर विपक्ष हमलावर रूख अपनाए हुए है और लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है। वहीं, अजय मिश्रा टेनी द्वारा एक पत्रकार को धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद गृह राज्य मंत्री के खिलाफ विपक्ष का हमला और भी तेज हो गया है। इसी मुद्दे पर एक न्यूज चैनल के डिबेट शो में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जितना बड़ा गुंडा होगा, वह देश के गृह मंत्रालय में आएगा।
‘आज तक’ के डिबेट शो के दौरान, सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”गृह मंत्रालय में चारों लोगों पर मुकदमे चल रहे हैं, निशीथ प्रमाणिक, नित्यानंद राय, अजय मिश्रा टेनी और अमित शाह के तो क्या कहने। ये क्राइटेरिया बन गया है कि कौन कितना बड़ा गुंडा होगा, वह देश के गृह मंत्रालय में आएगा। ”
कांग्रेस की प्रवक्ता ने अजय मिश्रा टेनी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज गृह राज्य मंत्री को पीछे के दरवाजे से ऑफिस जाना पड़ रहा है। सुप्रिया श्रीनेत ने एसआईटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा, ”लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी सोची-समझी साजिश बता रही है। लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार का नामजद अभियुक्त है अजय मिश्रा टेनी का बेटा।”
सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर अजय मिश्रा टेनी को बचाने का आरोप लगाया और कहा, ”मेरी समझ के परे है कि ऐसी कौन सी मजबूरी है जो भाजपा ऐसे व्यक्ति को बचा रही है। अजय मिश्रा टेनी अगर आज भी अपने पद पर बने हुए हैं, तो यह भाजपा का नैतिक दीवालियापन है।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ”क्या बेटे ने अकेले इतनी बड़ी साजिश रच दी, उसका पिता देश का गृह राज्य मंत्री है, उसे नकारा नहीं जा सकता है। पूछताछ तो उनसे भी होनी चाहिए।” वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने भी अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, ”नैतिकता के आधार पर उनसे इस्तीफा लिया जाना चाहिए, सरकार के लोग कब तक उनको बचाएंगे।”