कांग्रेस दिल्ली में ‘सत्याग्रह’ के जरिए मोदी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है। इस बीच कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सत्याग्रह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि अगर पीएम मोदी हिटलर की राह चलेंगे तो उसी की मौत मरेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना के खिलाफ पार्टी के ‘सत्याग्रह’ में शामिल सुबोध कांत ने सोमवार को दिल्ली में कहा कि अगर मोदी हिटलर की राह चले तो उसी की मौत मरेगा। याद रख लो। बता दें कि वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस नेता ने जब यह बयान दिया तो उस वक्त मंच पर दिग्गज कांग्रेसी प्रमोद तिवारी और सचिन पायलट भी मौजूद रहे।

शहजाद पूनावाला ने क्या कहा: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के इस बयान की भाजपा ने आलोचना की है। पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि गांधी परिवार इन चीजों को सहमति दे रहा है, कांग्रेस अपने नेताओं पर कार्रवाई नहीं करती है, कांग्रेस बताए क्या ये सत्याग्रह है?

वहीं इस बयान पर झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि कांग्रेस हताश और निराश है, इसलिए उनके नेता ऐसा बयान देते हैं। पीएम मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं हैं देश के पीएम हैं।

“अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं”: इस बयान की आलोचना के बीच कांग्रेस ने सुबोधकांत सहाय द्वारा दिये बयान से अपना पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस के डिजिटल और सोशल मीडिया समेत संचार, प्रचार और मीडिया के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, “कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही विचारधारा और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर लड़ती रहेगी। परंतु प्रधानमंत्री के प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं हैं। हमारा संघर्ष गांधीवादी सिद्धांतों और तरीक़े से ही जारी रहेगा।”

वहीं मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि आपने जो कहा, उसपर आपको खेद है? इसपर सुबोध कांत सहाय ने कहा कि आखिर मैंने गलत क्या कहा है? यही तो कि जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा।