बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पैसों को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। हत्यारा एक पुलिस कॉन्सटेबल का बेटा है, जिसने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

खबर के अनुसार, घटना कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र की है। दरअसल रवि नामक एक व्यक्ति ने कानपुर में एक ठेकेदार को मकान बनाने का ठेका दिया था। ठेके के तहत रवि ने ठेकेदार को 50 हजार रुपए भी दे दिए थे। बताया जा रहा है कि पैसे देने के बावजूद ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया था। इसके अलावा ठेकेदार ने रवि से और पैसे की मांग शुरू कर दी।

इस पर रवि ने पहले काम शुरू करने की बात कही। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और नौबत हाथापाई तक आ गई। इसी बीच ठेकेदार पक्ष ने कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया। जिन लोगों को ठेकेदार पक्ष ने फोन करके बुलाया उनमें स्थानीय कांग्रेस नेता शोएब खान भी शामिल थे।

शोएब खान और उनके साथी बीच-बचाव और मामला सुलझाने के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन मौके पर गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इस पर आरोपी रवि ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से गोली चला दी। यह गोली कांग्रेस नेता शोएब खान को लग गई। जिसके बाद उनके साथी उन्हें बाइक पर बैठाकर ही अस्पताल लेकर गए, लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी। बता दें कि रवि के पिता यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के पद पर तैनात हैं और इस वक्त उनकी पोस्टिंग यूपी के उन्नांव में है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक शोएब को बाइक पर ही अस्पताल ले जाते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रवि को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना के बाद किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।