कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधे हैं। सैम ने कहा कि वह अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा समझदार हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूर्व पीएम राजीव गांधी से ज्यादा बुद्धिमान हैं और रणनीति बनाने के मामले में भी उनसे बेहतर हैं। पित्रोदा ने यह भी कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं।

सैम ने कहा कि मुझे कई प्रधानमंत्रियों के साथ बहुत करीब से काम करने का मौका मिला, लेकिन राहुल और राजीव के बीच अंतर शायद यह है किराजीव गांधी की तुलना में उनके बेटे राहुल गांधी ज्यादा समझदार हैं। वे बौद्धिक होने के साथ-साथ एक बेहतर रणनीतिकार भी हैं। राजीव थोड़े ज्यादा मेहनती थे। दोनों का DNA एक जैसा है। दोनों नेता आइडिया ऑफ इंडिया के संरक्षक हैं।

गांधी परिवार के करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने शिकागो से न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। पित्रोदा ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। सैम ने भाजपा के उन आरोपों को खारिज किया कि राहुल ने अपनी पिछली विदेश यात्राओं के दौरान भारत सरकार की आलोचना करने वाली टिप्पणियां की थीं।

राहुल की गलत इमेज बनाई गई

सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल की गलत इमेज बनाई गई। उन्हें बदनाम करने के लिए लाखों-करोड़ों डॉलर खर्च किए गए। मीडिया में जो राहुल की इमेज थी, वह एक प्लान्ड कैंपेन पर आधारित थी। उनके बारे में झूठी बातें कहीं गईं। सैम ने कहा कि राहुल अलग-अलग समय, अलग-अलग अनुभव रखते हैं। उनको अपने जीवन में दो बड़े दर्द झेलने पड़े थे। पहला अपनी दादी की मौत का और दूसरा पिता की मौत का।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘अब राहुल की वैसी छवि सामने आ रही है, जैसे वे सच में हैं। उनकी दो भारत जोड़ो यात्राओं ने इसमें काफी मदद की। मैं इसका श्रेय राहुल को देता हूं। उन्होंने लंबे समय तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी। कोई और रहता तो बच नहीं पाता।

राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण

पित्रोदा ने कहा कि सामूहिक रूप से उस भारत का निर्माण करना हमारा काम है जिसकी हमारे संस्थापकों ने कल्पना की थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल प्रधानमंत्री बनने में बहुत सक्षम हैं। वह एक सभ्य इंसान हैं। शिक्षित हैं। उनमें भावी प्रधानमंत्री के सारे गुण हैं।