कांग्रेस ने एकबार फिर बैंकों से जुड़े कथित घोटालों को लेकर सोमवार (25 जून) को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि ”लूटो और भाग जाओ” वर्तमान सरकार में चर्चित शब्द बन गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फरीदाबाद के एक औद्योगिक समूह से जुड़े ”सात हजार करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले” का जिक्र किया और दावा किया कि इस समूह की हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार से नजदीकी की वजह से समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया। सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा, ”आर्थिक कुप्रबंधन और वित्तीय अव्यवस्था मोदी सरकार का चेहरा बन चुके हैं। जनता का पैसा लूटो और फरार हो जाओ, ये मोदी सरकार में चर्चित शब्द हो गए हैं।” उन्होंने कहा, ”इस देश के लोगों की जमा संपत्ति को लूटना और लुटवाना मोदी सरकार का रोज का काम है। फरीदाबाद के समूह ने करीब सात हजार करोड़ रुपये का गबन किया। इसके तीन मालिक देश से फरार हो गए, हालांकि स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की वजह से इस समूह के प्रमुख मालिक को गिरफ्तार किया गया।”
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि जब इस समूह के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय, ईडी, सीबीआई और दूसरी एजेंसियों को कई महीने पहले शिकायत की गई तो फिर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार ने जीवन बीमा निगम को निर्देश किया है कि वह भारी घाटे में चल रहे आईडीबीआई बैंक को खरीदे। सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार में बैंकों से जुड़े घोटालों की कुल राशि 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है।
सुरजेवाला ने संसद के मानसून सत्र के लेकर भी पत्रकारों से कहा, ”मानसून सत्र का मोदी सरकार बायकाट नहीं करेगी, ऐसी हम उनसे अपेक्षा रखते हैं। हम यह भी आशा करते हैं कि वह प्रजातंत्र को पीठ दिखाकर नहीं भागेगी और विपक्ष के माध्यम से देश को सुनने की हिम्मत दिखाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब ये निर्णय प्रधानमंत्री जी को स्वयं करना है, क्योंकि वह बोलते हैं, सुनते किसी की नहीं हैं।’’
आपातकाल से जुड़े एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा अगर कुछ गलत हुआ है तो उसे स्वीकारा है। लेकिन मैं अमित शाह जी से कहना चाहूंगा कि उस समय इस प्रकार की स्थिति नहीं थी कि आप जब असहमत हों तो आप को राष्ट्रविरोधी बोला जाए, वेशभूषा, खानपान और जाति के नाम पर सार्वजनिक तौर पर कत्ल कर दिया जाए, दलितों और आदिवासी साथियों को कपड़े उतारकर उनको शर्मसार किया जाए।’’ एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के एक विवादित बयान पर सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं। हम ऐसी किसी भी बयान की निंदा करते हैं जो देश के कानून और संविधान के खिलाफ है।’’
