यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ मचने और कई लोगों की मौत होने की घटना पर राजनेताओं के दौरे और बयान जारी हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हादसे के पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध किया है। राहुल गांधी एक दिन पहले ही हाथरस के दौरे पर गये थे। इस दौरान उन्होंने कई पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके दुख को साझा करने की कोशिश की थी।

उन्होंने पत्र में लिखा कि कांग्रेस पार्टी इस काम में सरकार के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता को भी निर्देश दिया कि वे आगे बढ़कर इस काम में प्रशासन की मदद करें और पीड़ितों के परिजनों को राहत पहुंचाएं। राहुल गांधी ने अस्पताल में जाकर घायलों से भी मुलाकात की थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की राशि को बढ़ाकर शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में उन्हें हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की आवश्यकता है।

राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र में लिखा कि आपने जो मुआवजा राशि घोषित की है, वह बहुत अपर्याप्त है। इसको बढ़ाकर जल्द से जल्द पीड़ितो को दी जाए। इसके साथ ही सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए।

राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवारों ने उन्हें बताया है कि हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता जिम्मेदार है। ऐसे में मामले में उचित और पारदर्शी जांच से भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं और हादसों को रोकने में मदद मिलेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा करने से पीड़ित परिवारों को भी यह भरोसा होगा कि उनके साथ न्याय किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी लोगों को कठोर सजा देना न्याय की दृष्टि से बहुत जरूरी है।