‘मैं ‘राहुल सावरकर’ नहीं राहुल गांधी हूं, कभी माफी नहीं मांगने वाला’ एक रैली में यह बात कहने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। राहुल ने ‘रेप इन इंडिया’ के अपने बयान पर बीजेपी के माफी की मांग पर यह बयान दिया। कांग्रेस नेता ने यह बात शनिवार को दिल्ली में आयोजित की गई ‘भारत बचाओ रैली’ में कही। इस रैली का उद्देश्य भाजपा सरकार की ‘विभाजनकारी’ नीतियों को उजागर करने के लिए किया गया। उनके इस बयान पर ट्विटर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स ने राहुल गांधी को उनकी तरफ से मांगी गई पिछली कई माफीनामे का जिक्र किया। एक यूजर ने कहा ‘मेरा नाम राहुल गांधी है और मैंने तीन बार मोदी को चोर बोलने पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लिखित में माफी मांगी है।’
एक यूजर कहते हैं ‘ये राहुल गांधी हैं जो कोर्ट में चुपचाप माफी मांगते हैं वह भी कान पकड़कर।’
एक अन्य यूजर ने कहा ‘अभी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी थी भूल गए क्या।’
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा और माफी नहीं मांगेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके पास पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क्लिप है, जिसमें वो दिल्ली को रेप कैपिटल कह रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं जब कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार किया हो।
इससे पहले शुक्रावर को भी उन्होंने माफी मांगने से इनकार किया था। बता दें कि झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने देश रेप के बढ़ते मामलों पर कहा था कि ‘मोदी जी ने मेक इन इंडिया का नारा दिया था, लेकिन आजकल अखबार खोलों तो सिर्फ रेप इन इंडिया दिखता है।’ इसके बाद संसद में गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और सभी भाजपा महिला सांसदों ने राहुल से मांफी मांगने को कहा।