Rahul Gandhi Remark Against Indian Army: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को भारतीय सेना के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी के मामले में लखनऊ की एक कोर्ट ने समन भेजा है। समन में कहा गया है कि राहुल गांधी को 24 मार्च को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हाजिर होना होगा। एमपी-एमएलए कोर्ट एक स्पेशल कोर्ट होती है, जो सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों को लेकर सुनवाई करती है।

राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ टिप्पणी की थी।

जम्मू-कश्मीर में LoC के पास हुआ IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक घायल

किसने की थी राहुल गांधी की शिकायत?

बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और इसके आधार पर ही मामला दर्ज किया था। उदय शंकर श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में कहा था कि 16 दिसंबर, 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि ‘चीनी सैनिक भारतीय सेना के जवानों को पीट रहे हैं।’ श्रीवास्तव ने कहा है कि राहुल गांधी का यह बयान गलत था और इसने सैनिकों और उनके परिवारों का मनोबल गिराने का काम किया है।

भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे 5 पाकिस्तानी आतंकी, बॉर्डर पर लैंडमाइन ब्लास्ट में हुई मौत

9 दिसंबर, 2022 को भारत और चीन के सैनिकों के बीच सीमा पर झड़प हुई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 12 दिसंबर को आधिकारिक बयान जारी कर बताया था कि चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण का प्रयास कर रही थी, जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सैनिकों की कार्रवाई के बाद चीनी सैनिक वापस लौट गए थे। इस झड़प में दोनों पक्षों के सैनिकों को हल्की चोटें आई थीं। 

राजनाथ ने राहुल की टिप्पणी को बताया था झूठ

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान के अलावा उनके एक हालिया बयान को लेकर भी अच्छा-खासा शोर हुआ था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 4 फरवरी, 2025 को सेना प्रमुख और चीन के संबंध में राहुल गांधी के द्वारा संसद में की गई टिप्पणी को झूठा और गैर जिम्मेदाराना करार दिया था। राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने सेना प्रमुख के लिए जो शब्द कहे हैं, वे उन्होंने (सेना प्रमुख ने) कभी नहीं कहे थे।

राजनाथ सिंह ने कहा था कि यह बहुत दुख की बात है कि राहुल को राष्ट्रीय हित के मामलों में गैरजिम्मेदाराना राजनीति करनी पड़ रही है। अगर कोई भारतीय जमीन है, जिसमें चीन घुसा है, तो वह 1962 के युद्ध के बाद अक्साई चिन में 38,000 वर्ग किमी. और 1963 में पाकिस्तान द्वारा चीन को अवैध रूप से सौंपा गयी 5,180 वर्ग किमी. जमीन है।

‘गाय को घोषित करो राष्ट्र माता’, अविमुक्तेश्वरानंद ने मोदी सरकार को दिया दिया 33 दिन का टाइम

क्या कहा था राहुल ने?

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने इस बात से इनकार किया है कि चीनी सेना हमारे क्षेत्र के अंदर है लेकिन कुछ वजहों से, हमारी सेना चीनियों से उनके हमारे क्षेत्र में प्रवेश करने के बारे में बात करती रहती है और सेना प्रमुख ने कहा है कि चीनी हमारे क्षेत्र के अंदर हैं।

‘राहुल जी जीरो चेक कर लीजिए…’ अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर क्यों कसा तीखा तंज? क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।