कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को असम में भाजपा पर जमकर हमला बोला। एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नफरत बढ़ने के साथ बेरोजगारी भी बढ़ती है। इसके अलावा राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नाच गान करने से भी बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि असम में सीएए भी नहीं आएगा।

राहुल गांधी ने डिब्रूगढ़ में कॉलेज छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत और बेरोजगारी में एक रिश्ता है। अगर नफरत बढ़ेगा तो बेरोजगारी भी बढ़ेगी और बेरोजगारी बढ़ेगी तो नफ़रत भी बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नफरत मिटाती है और भाजपा नफरत फैलाती है। प्रगति के लिए पहले शांति और भाईचारे की जरूरत है और कांग्रेस इसको लाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि नागपुर में एक ताकत देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है लेकिन युवाओं को इस कोशिश को रोकना होगा।

इसके अलावा तिनसुकिया की एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जैसा नहीं हूं, मुझे झूठ बोलने की आदत नहीं है। चाय बगानों में काम करने वालों से कह रहा हूं कि कांग्रेस की यहां सरकार आएगी तो 6 घंटे के अंदर आपका प्रतिदिन वेतन 365 रुपये हो जाएगा। ये भाजपा वाले कितना भी नाच-गाना कर लें CAA यहां नहीं आएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहा है।

इस दौरान राहुल ने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र किया। राहुल ने कहा कि सरकार ने तीन नए कृषि कानून लाए हैं। इन कानूनों से देश की मंडियां ख़त्म हो जाएंगी, जमाखोरी बढ़ेगी और किसानों अपने फसल के दाम को लेकर कोर्ट भी नहीं जा पाएंगे। इसलिए लाखों किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी उन किसानों को आतंकवादी कह रहे हैं। जबकि किसान कह रहा है कि जो हमारा है वो आप हमसे नहीं छीन सकते हैं।

राहुल गांधी ने अपने असम दौरे पर कई चुनावी वायदे भी किए। राहुल गांधी ने असम के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गारंटी देते हैं कि CAA को लागू नहीं होने देंगे। असम में 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे। 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। हम हर गृहणी को 2,000 रुपये देंगे। हमने अपना घोषणापत्र असम की जनता से बात करके बनाया है, बंद कमरों में नहीं बनाया है। 

बता दें कि असम की 126 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए तीन चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को, दुसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को और तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। मतों की गिनती 2 मई को की जाएगी।