Rahul Gandhi On Mangesh Yadav Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर सियासत अपने चरम पर है। विपक्षी दल बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कानून और संविधान की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की जिम्मेदारी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बीजेपी रूल ऑफ लॉ पर विश्वास ही नहीं करती। मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं कि कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस।
एसटीएफ को आपराधिक गिरोह की तरह चलाया जा रहा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि एसटीएफ जैसी प्रोफेशनल फोर्स को बीजेपी सरकार में आपराधिक गिरोह की तरह चलाया जा रहा है। इस पर केंद्र सरकार की चुप्पी इस ठोको नीति पर उनकी साफ सहमति है। यूपी एसटीएफ के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। क्या आज तक उनमें से किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई की गई। आखिर कौन उन्हें बचा रहा है और क्यों। कैमरों के आगे संविधान को माथे से लगाना सिर्फ ढोंग है, जब आपकी सरकारें ही उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हों। उत्तरप्रदेश में हुए सभी संदिग्ध एनकाउंटर्स की निष्पक्ष जांच कर इंसाफ किया जाना चाहिए। वर्दी पर लगी खून की छींटें साफ होनी चाहिए।
जौनपुर में एक लाख का इनामी ‘चवन्नी’ एनकाउंटर में ढेर, AK-47 बरामद, हत्या समेत इतने मामले थे दर्ज
अखिलेश यादव ने भी खड़े किए थे सवाल
अखिलेश यादव ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले मुख्य आरोपी से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गई और जाति देखकर जान ली गई। जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवजा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन पहले पुलिस ने सुल्तानपुर में सर्राफा डकैती कांड के एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। एनकाउंटर एसटीएफ और यूपी पुलिस ने मिलकर किया था। विपक्षी पार्टियों के आरोपों के बीच शनिवार को एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी के आदेश पर लंभुआ एसडीएम विदुषी सिंह को इस मामले की जांच सौंपी दी गई है।