देश में बढ़ती महंगाई की वजह जनता परेशान है। तेल के दामों से लेकर रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। लेकिन भाजपा नेता और यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि उनके राज्य उत्तरप्रदेश में महंगाई नहीं है। उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष के इस अजीबोगरीब बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया और उनको आड़े हाथों लिया।
दरअसल आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जब उत्तरप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से महंगाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में कोई समस्या नहीं है और जनता हमसे खुश है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दिन भर लोगों से मिलता रहता हूं लेकिन कोई भी नाराज होकर नहीं जाता है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के इस जवाब पर जब एंकर ने कहा कि क्या उत्तरप्रदेश में महंगाई कोई मुद्दा है तो स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश में महंगाई कोई मुद्दा नहीं है। साथ ही उन्होंने यह कहा कि उत्तरप्रदेश में महंगाई नहीं है। स्वतंत्र देव सिंह के इस जवाब पर कार्यक्रम में मौजूद रहे लोग भी हंसने लगे।
बाद में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने स्वतंत्र देव सिंह के इन बयान पर जमकर पलटवार किया। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सत्ता में एक बीमारी होती है. हमको भी थी और इनको(भाजपा) भी है। सत्ता में रहते हुए पता नहीं कौन सा चश्मा लग जाता है कि कोई चीज दिखाई नहीं पड़ती। जब महंगाई के सवाल पर कहा गया कि उत्तरप्रदेश में महंगाई नहीं है तो मुझे लगा कि कहीं ऐसा ना हो कि ये छत नीचे गिर जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि सत्ता में महंगाई का असर नहीं होता है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सत्ता पक्ष के द्वारा महंगाई को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया गया है। इससे पहले मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि 15 अगस्त 1947 को लाल किले की प्राचीर से जवाहरलाल नेहरू ने जो भाषण दिया था। उसी भाषण की गलती के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी के बाद अर्थव्यवस्था को कुठाराघात करके महंगाई बढ़ाने का श्रेय किसी को जाता है तो वह नेहरू परिवार को जाता है।