Pawan Khera arrested at Delhi Airport: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को मंगलवार तक के लिए गिरफ्तारी से राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत देने के निर्देश दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक पवन खेड़ा रेगुलर बेल के लिए अप्लाई करते हैं तब तक उन्हें गिरफ्तार न किया जाए। उन्हें मंगलवार तक गिरफ्तारी से राहत दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मजिस्ट्रेट कोर्ट से आग्रह किया है कि पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज तीनों FIRs पर सुनवाई एक ही जगह होगी। इन आरोपों पर 3 साल और 5 साल की सजा हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हम FIR रद्द करने का आदेश नहीं दे सकते हैं।
पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज तीनों FIR पर सुनवाई कहां की जाएगी, इस पर अभी फैसला नहीं आया है। पवन खेड़ा के खिलाफ असम और यूपी के लखनऊ और वाराणसी में एफआईआर दर्ज हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब इन तीनों एफआईआर की सुनवाई एक ही जगह होगी।
एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए पवन खेड़ा
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक गिरफ्तारी पर सियासी हंगामा शुरू हो गया। पवन खेड़ा को जिस समय गिरफ्तार किया गया उस समय वह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रहे थे। यह अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक होगा। गिरफ्तारी के ठीक बाद पवन खेड़ा ने मीडिया से कहा, “हम देखेंगे कि किस केस में वे हमें ले जा रहे हैं। यह एक लंबी लड़ाई है और हम लड़ने के लिए तैयार हैं।”
पार्टी ने कहा- आवाज दबाने का यह अलोकतांत्रिक प्रयास है
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी से पहले असम की पुलिस ने दिल्ली पुलिस से सहयोग करने का अनुरोध किया था। उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी के नेता एयरपोर्ट पर फ्लाइट के सामने धरने पर बैठ गये। उनका कहना था कि यह कार्रवाई सरकार की तानाशाही और हमारी आवाज दबाने का गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक प्रयास है।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। @SomenMohanty नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “किसी ने भी @narendramodi के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज कराई, जो राष्ट्रपिता को बार-बार मोहनलाल करमचंद गांधी कहकर असम्मान करते रहते हैं।” एक अन्य यूजर @PokhriyalJasra1ने कमेंट किया, “वह अपनी उचित ठिकाने पर जा रहे हैं। देर-सवेर उनके बॉस और उनकी पूरी फैमिली वहां उनके साथ होगी। गुड लक खेरा।”
यूजर @Desi_Sanatani ने लिखा, “पवन खेड़ा और कांग्रेस खुश हैं। क्योंकि उन्हें विक्टिम कार्ड खेलने का नया मुद्दा मिल गया।” एक यूजर @Traveli37209171ने लिखा, “नेता हैं, पीएम के पिता को गाली देने का क्या ईनाम है!!!!”