कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि निर्मला सीतारमण ने अब अपने इकोनॉमिक एडवाइजर से उम्मीद छोड़ दी है। अब देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए ग्रहों को बुलाया है। इसके लिए अब उन्हें मुख्य आर्थिक ज्योतिषी (Chief Economic Astrologer-CEA) नियुक्त करना चाहिए।
दरअसल 12 जुलाई को नासा ने यूरेनस और प्लूटो की तस्वीरों को ट्वीट के जरिए शेयर किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उसे रिट्वीट कर दिया था। इसी को लेकर कांग्रेस ने उनपर कटाक्ष करना शुरू कर दिया है। विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विचार करने से अलग वित्त मंत्री यूरेनस और प्लूटो की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
वहीं 14 जुलाई को पी चिदंबरम ने दो ट्वीट में वित्त मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “हमें आश्चर्य नहीं है कि वित्त मंत्री ने बृहस्पति, प्लूटो और यूरेनस की तस्वीरें उस दिन शेयर की, जिस दिन मुद्रास्फीति 7.01% और बेरोजगारी 7.8% पर थी।”
चिदंबरम ने लिखा कि अपने कौशल और आर्थिक सलाहकारों के कौशल से वित्त मंत्री ने उम्मीद करनी छोड़ दी है। वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के बचाव के लिए ग्रहों को बुलाया है। इसके लिए उन्हें चीफ इकोनॉमिक एस्ट्रोलॉजर को नियुक्त करना चाहिए।
वित्त मंत्री ने लिखा था: नासा द्वारा अंतरिक्ष की पहली रंगीन तस्वीरों को शेयर करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिखा था कि तारकीय हवाएं, धूल और गैस की विशाल दीवारों को आकार देती हैं। यह दृश्य मनोहर है।
RBI की चेतावनी पर सतर्क रहना होगा: बढ़ती हुई महंगाई को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिन कहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान है कि दूसरी छमाही की शुरुआत में सेंट्रल बैंकों को सजग रहने की आवश्यकता है। इसको लेकर अक्टूबर महीने में मुद्रास्फीति को लेकर सजग रहना होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में हमें आने वाले समय में एक-एक उत्पाद की कीमत पर ध्यान देने और सजग रहने की जरूरत है। इसपर मैं खुद नजर रखूंगी।