कश्मीर में कांग्रेस के बड़े नेता सैफुद्दीन सोज विवादों के घेरे में आ गए हैं। सोज ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के विवादित बयान पर सहमति जताई है। उन्होंने समाचार चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में ये साफ कहा कि कश्मीरी आजादी चाहते हैं। इसके लिए भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ ही अलगाववादी हुर्रियत से भी बात करनी चाहिए। जब इस बयान पर महिला एंकर ने तल्ख सवाल पूछे तो सोज भड़क गए और बोले,”ये छोटी सी लड़की मुझे सिखाएगी, बंद करो इंटरव्यू।” इसके बाद सोज बीच में इंटरव्यू खत्म करके चले गए।
दरअसल सैफुद्दीन सोज ने आज तक को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि अगर कश्मीर में शांति स्थापित करनी है तो भारत सरकार को सभी पक्षों से बात करनी पड़ेगी। सोज ने कश्मीर के भारत से अलगाव की पक्षधर हुर्रियत के नेताओं से भी बात करने पर जोर दिया। सोज ने लगातार ये कहा,”ये बात मैं कांग्रेस नेता के तौर पर नहीं कह रहे हैं। कश्मीर की सीमाएं चार बड़े देशों पाकिस्तान, रूस, चीन और अफगानिस्तान से लगती हैं। इनमें से कोई भी देश कश्मीर को आजाद मुल्क की तरह नहीं रहने देगा। इसलिए ये आजादी नामुमकिन है।”
कांग्रेस नेता ने कहा,”अगर केंद्र कश्मीर के मामले को सुलझाना चाहता है तो उसे हुर्रियत के साथ बात करनी चाहिए। घाटी में सेना तैनात करने या सुरक्षाबलों की तादाद बढ़ाने से सिर्फ कश्मीरी ही मारे जाएंगे। लेकिन शांति स्थापित नहीं होगी। कुछ दिनों के लिए शांति हो सकती है लेकिन बाद में वही बातें फिर से उभरकर सामने आएंगी और हालात मुश्किल होते चले जाएंगे।”
जब महिला एंकर ने सोज से पूछा कि क्या वह उन अलगाववादियों से बात करने का समर्थन कर रहे हैं जो पाकिस्तान के हिमायती हैं? इन सवालों पर सोज बौखला गए और उन्होंने एंकर पर पीएम नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए सवाल पूछने के आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों से राजनीतिक तौर पर बात जरूर होनी चाहिए। उन्होंने बाजपेयी-मुशर्रफ-मनमोहन के फॉर्मूले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुशर्रफ ने काफी हद तक अपने देश में इस तरह का माहौल बना लिया था कि ये ही एक रास्ता है जिससे शांति लाई जा सकती है।