एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर 2025 को भिड़ेंगे। इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है। लेकिन देश में राजनीतिक दल इस मैच का विरोध कर रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं ने इसको लेकर मोदी सरकार पर सीधा हमला किया है। वहीं कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने बड़ा बयान दिया और कहा कि क्रिकेट को लेकर सरकार सिलेक्टिव क्यों है?

मुमताज पटेल ने भारत-पाक मैच का किया विरोध

मुमताज पटेल ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, “जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, तब जो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स हैं, उनके काफी अजीब और नफरत भरे बयान हमारी सेना और देश के खिलाफ आ रहे थे। इन सभी क्रिकेटर्स के ट्विटर अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल बैन किए गए थे। चाहे आप शोएब अख्तर की बात करें या फिर शाहिद अफरीदी की बात करें।”

मुमताज पटेल ने कहा कि लेकिन अपने हाल ही में देखा कि यूट्यूब चैनल पर से बैन हटा दिया गया लेकिन उसके तुरंत बाद शोएब अख्तर हमारे प्रधानमंत्री पर अटैक करने लगे और उन्हें कायर बोला। मुमताज ने कहा कि अब आप देखिए कुछ ही घंटे में इन्होंने चैनल को तो बैन कर दिया लेकिन जब क्रिकेट मैच की बात आती है और आपके लिए ये अच्छा बिजनेस है, तब आप इंडिया-पाकिस्तान मैच को जारी रख रहे हैं?”

India vs Pakistan: ‘सरकार बेशर्मी से इस मैच को…’ भारत-पाक मुकाबले को लेकर केंद्र और BCCI पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- रोक लगा दो

बिजनेस नहीं करना चाहिए- पटेल

मुमताज पटेल ने आगे कहा, “जनता क्यों चुप बैठी है? अगर हमें पाकिस्तान का पूरा बॉयकॉट करना है तो हर तरीके से हमें करना चाहिए। क्रिकेट को सिलेक्टिव एक्सेप्शन क्यों दिया जा रहा है? मैं जनता से अपील करुंगी कि आप इसको पूरी तरह से बॉयकॉट और इग्नोर करें। बिजनेस इस तरह से नहीं चलता है। अगर ऑपरेशन सिंदूर जारी है तो पाकिस्तान के खिलाफ जो भी एक्शन लिया जाएगा, सरकार को इसमें पक्षपाती नहीं होना चाहिए और किसी भी तरीके का बिजनेस नहीं करना चाहिए।”

एशिया कप कौन आयोजित करवाता?

बता दें कि हाल ही में वर्ल्ड चैंपियंस लीग में पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला किया लिया था। ऐसे में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल मैच ना खेल कर भी सीधा फाइनल पहुंच गई थी। वहीं एशिया कप को एशियाई क्रिकेट काउंसिल आयोजित करवाता है और उसने ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया है।