Jairam Ramesh Attacks Narendra Modi: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बीच में ही रोक दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। बताना होगा कि संसद के मानसून सत्र में सोमवार से पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा होनी है। कांग्रेस की कोशिश इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की है और उसने पूरी रणनीति तैयार कर ली है।

इससे पहले जयराम रमेश ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी कई बातों को X हैंडल के जरिये उठाया है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर को लेकर किए गए दावों को लेकर भी मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में पढ़ेंगे स्कूली बच्चे, NCERT की क्या है योजना?

क्या कहा कांग्रेस नेता ने?

जयराम रमेश ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अचानक रोक दिया गया और उसके बाद से ही कांग्रेस संसद का 2 दिन का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी जिसे मोदी सरकार ने नजरअंदाज कर दिया लेकिन अब बहुत वक्त बाद सरकार इसके लिए तैयार हुई है।

जयराम रमेश ने कुछ सवाल उठाए हैं।

1- पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल, 2025 को हुआ था और इसके लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को अभी तक नहीं पकड़ा गया है। बताया जाता है कि वे पुंछ (दिसंबर 2023) और गंगागीर और गुलमर्ग (अक्टूबर 2024) में पहले हुए आतंकी हमलों में शामिल थे।

  1. 2- कांग्रेस के कहने पर 22 अप्रैल, 2025 को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई और उसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं की बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।
  2. 3- 30 मई, 2025 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले दो दिनों में हुई सामरिक गलतियों पर अहम खुलासे किए।

4- 29 जून, 2025 को इंडोनेशिया में भारतीय रक्षा अताशे ग्रुप कैप्टन शिव कुमार ने कहा कि राजनीतिक फैसलों की वजह से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सैन्य अभियानों में रुकावट आई और हमारे विमानों के नुकसान का भी संकेत दिया।

5- 4 जुलाई, 2025 को उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने खुलासा किया कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के मामले में चीन से मुकाबला किया था और यह नई जानकारी थी।

6- 14 जुलाई, 2025 को जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने स्वीकार किया कि पहलगाम हमला सुरक्षा में चूक था।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत ने कब-कब की बड़ी कार्रवाई, इसमें NSA डोभाल की क्या भूमिका थी?

ट्रंप के दावों को लेकर उठाया सवाल

जयराम रमेश ने कहा है कि 10 मई के बाद से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26 बार दावा किया है कि उन्होंने भारत के साथ व्यापार बंद करने की धमकी देकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रुकवाया। रमेश ने कहा, ट्रंप ने दावा किया कि भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए होंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को लंच पर बुलाया और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान को अहम साझेदार बताया था और अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की सराहना की।

‘From Surprise to Reckoning’ रिपोर्ट का जिक्र

रमेश ने कहा कि अंत में बताना जरूरी है कि कारगिल युद्ध खत्म होने के तीन दिन बाद, 30 जुलाई 1999 को वाजपेयी सरकार ने चार सदस्यीय कारगिल समीक्षा समिति बनाई थी। के. सुब्रह्मण्यम ने इसकी अध्यक्षता की थी, जिनके बेटे जयशंकर आज भारत के विदेश मंत्री हैं। इस समिति ने 15 दिसंबर 1999 को अपनी रिपोर्ट ‘From Surprise to Reckoning’ सौंपी।

यह रिपोर्ट 23 फरवरी, 2000 को संशोधनों के साथ संसद में रखी गई और उस पर चर्चा भी हुई लेकिन तब अलग प्रधानमंत्री, अलग बीजेपी और अलग राजनीतिक माहौल था।

‘ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है’, CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान