बीफ और मॉब लिंचिंग पर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान का कांग्रेसी नेता द्वारा जमकर विरोध किया गया है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद हुसैन दलवाई ने इंद्रेश के बयान पर भड़कते हुए कहा है कि उनकी लिंचिंग होगी तब वह समझेंगे क्या? समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दलवाई ने कहा, ‘इंद्रेश का नाम बम ब्लास्ट केस में शामिल है। सरकार ने उन्हें इस तरह से बोलने की परमिशन कैसे दी? उन्हें जेल क्यों नहीं भेजा गया? उनकी लिंचिंग होगी तब वह समझेंगे क्या? मैं नहीं चाहता कि किसी के भी साथ ऐसा हो। ये लोग भारत को पाकिस्तान और अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं।’
दरअसल, इंद्रेश ने सोमवार को लिंचिंग पर काफी हैरान करने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर गोहत्या बंद हो जाएगी तब फिर लिंचिंग भी अपने आप ही बंद हो जाएगी। इंद्रेश ने कहा कि बहुत से धर्मों में गोहत्या के लिए माफी नहीं है और इसे पाप माना जाता है। उन्होंने कहा, ‘जीजस इस दुनिया में आए, उनका जन्म गोशाला में हुआ, इसलिए वहां गाय को मां कहा जाता है। मक्का-मदीना जाओ, वहां गाय को मारना अपराध माना जाता है। क्या हम कल्पना नहीं कर सकते कि अगर गाय को मारने जैसे पाप से इंसानियत को मुक्ति मिल जाएगी तो मॉब लिंचिंग की समस्या भी अपने आप हल हो जाएगी।’
Indresh was named in bomb blast case. Why does govt allow him to speak like that? Why isn't he jailed? Unka lynching hoga to samjhega kya? Don't want this for anyone. They want to make India Pak or Afghanistan.: H Dalwai, Congress on Indresh Kumar's statement on mob lynching&cows pic.twitter.com/qMGiDq1VQz
— ANI (@ANI) July 24, 2018
जहां एक तरफ आरएसएस नेता ने मॉब लिंचिंग पर इस तरह का बयान दिया है तो हीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी गोहत्या को लेकर काफी चौंकाने वाली बात कही है। कटियार ने कहा कि देश के लोगों के मन में गोहत्या को लेकर जागरुकता आई है, इसलिए मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘लोगों को एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। विशेष तौर पर मुस्लिमों को ये समझ जाना चाहिए कि अब देश में गाय की हत्या नहीं हो सकती।’ कटिरा ने राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा की है।