प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में तीन अक्टूबर को सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सुरंग रोहतांग का उद्घाटन किया। अटल टनल 9.02 किलोमीटर लंबी और 10.5 मीटर चौड़ी है। अटल टनल का रोहतांग में उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका मुआयना पैदल चलकर और खुली गाड़ी में सवार होकर किया। इस कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर पीएम मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं।

दरअसल, पीएम मोदी की अटल टनल में पैदल चलते हुए और गाड़ी में खड़े होकर हाथ हिलाते हुए और अभिवादन करते हुए दोनों तस्वीर सामने आई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी को ट्रोल करने लगे। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी पीएम मोदी को ट्रोल किया लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स उनपर ही कमेंट करने लगे।

दिग्विजय सिंह ने ट्रोल करते हुए लिखा है, पीएम मोदी की खाली सुरंग में हाथ हिलाते हुए तस्वीर का सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है। ताकत की चाह रखने वाले को फोटो की जरूरत है, ऑप्स्!उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने दिग्विजय सिंह को ही ट्रोल कर दिया। @ubinedinternat1 ने लिखा है, सर आपको शर्म आती है? आप बीजेपी नेता का नहीं देश के प्रधानमंत्री का तिरस्कार कर रहे हैं। अच्छी डाइट लीजिए।

@prasannasb1 ने लिखा है सरजी,अब यही रह गया है आप सबके पास मोदीजी की कमी निकालने को,येतो आपने हमारी स्कूल के दिनोंका स्मरण करवा दिया जब कोई अपने आगे हो पढ़ाई में तो ईर्ष्या होती थी और एक दूसरे की ऐसी ही कमी निकालते रहते थे और हँस लेतेथे, political tourism तक तो ठीक था,पर अब क्या हाल हो गयाहै cong का,सरजी। @sagarukpth ने लिखा है, कल रात पंडित नेहरू मेरे सपने में आए और बोले:  बेटा जो ये तुम भारत, पाकिस्तान और बंगलादेश के मैच का मज़ा ले रहे हो ना वो सब मेरी वजह से ही है!कांग्रेस को वोट दो तो आगे  *भारत* vs *केरल/बंगाल/असम/कश्मीर* के मैच का मजा भी मिलेगा ।