छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन बिलासपुर-रायपुर फोरलेन हाइवे पर एक हादसे में कांग्रेस नेता की मां की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी, दो बच्चे और बड़ा भाई भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिजन शादी समारोह में शिरकत करके लौट रहे थे। रास्ते में टायर फटने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और पलट गई। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, सभी को इलाज के लिए रायपुर रैफर किया गया।

बड़ा भाई चला रह था गाड़ीः मृतक महिला कांग्रेस के स्थानीय नेता अंकित गौरेहा की मां मधु के रूप में हुई है। वहीं घायलों में अंकित के बड़े भाई अभिषेक, पत्नी नमिता और दो बच्चे शामिल थे। ये सभी रायपुर में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद बिलासपुर के लिए निकले थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाड़ी अभिषेक चला रहे थे।

Hindi News Live Hindi Samachar 20 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हादसे की वजह अधूरा फोरलेनः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे की वजह अधूरे फोरलेन को बताया जा रहा है। गौरतलब है कि तय समय सीमा से एक साल की देरी हो चुकी है, लेकिन अब तक हाइवे का काम पूरा नहीं हो पाया है। जगह-जगह रोड डायवर्ट है, लाइटिंग का काम भी अधूरा है।

हादसों से नहीं सीख रहा प्रशासनः अधूरी सड़क की वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा। हादसे के चलते कांग्रेस नेता के परिवार में मातम छा गया। फिलहाल डॉक्टर घायलों के इलाज में जुटे हैं। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।