Target Killing in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घेरा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से घाटी के हालात लगातार बगड़ते ही जा रहे हैं। एक बार फिर घाटी में आतंकियों ने कश्मीर में बाहर से आए लोगों की टारगेट किलिंग शुरू कर दिया है। बीते लगभग एक महीने के दौरान कश्मीर में आतंकियों ने 10 लोगों की हत्या कर दी है। घाटी में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और गृहमंत्री की चुप्पी पर सवाल खडे़ किए हैं।
कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक निजी चैनल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री Real Life की Kashmir Files पर चुप्पी तोड़ेंगे?’ आपको बता दें कि इस वीडियो में कश्मीर घाटी में हो रही हिन्दुओं की टारगेट किलिंग के बारे में बताया जा रहा था। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि बुधवार को कुलगाम में राजस्थान के बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई इस वीभत्स घटना के दो दिन पहले ही कुलगाम में एक महिला टीचर की भी हत्या कर दी गई थी।
गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है जिसमें जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, राज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजित डोभाल के अलावा कई अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। ये आतंकी किसी भी व्यक्ति जो कश्मीर के बाहर से आकर यहां काम कर रहा हो उसकी हत्या करने में थोड़ा सा संकोच नहीं दिखाते हैं, चाहे वो बैंक मैनेजर हो चाहे वो दिहाड़ी मजदूर। बुधवार की शाम को ही आतंकियों ने दो मजदूरों की भी हत्या कर दी थी।
कश्मीरी पंडितों ने फिर कही पलायन की बात
कश्मीरी पंडितों ने घाटी में लगातार हो रही टारगेट किलिंग की वजह से एक बार फिर घाटी से पलायन करने की बात कही है। कश्मीर में हिन्दुओं को लेकर लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही हैं जिनमें सिर्फ हिन्दुओं को ही टारगेट किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में इस बात को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है और हिन्दू समुदाय के लिए सुरक्षा की मांग भी की गई है। आपको बता दें कि 5 अगस्त साल 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निष्प्रभावी बना दिया गया जिसके बाद से वहां टारगेट किलिंग जारी है।
जीतन राम मांझी ने कहा कश्मीर बिहारियों को सौंप दें
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कश्मीर में हिन्दुओं की टारगेट किलिंग को लेकर मांग की ही कि कश्मीर को बिहारियों को सौंप दिया जाए, हम सबकुछ ठीक कर देंगे। मांझी ने कश्मीर फाइल्स का विरोध करते हुए कहा इस फिल्म से हमें खौफ दिखाया जा रहा है और कश्मीर में डर का माहौल बनाया जा रहा है।
कश्मीर में 90 के दशक वाले हालातः शिवसेना
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कश्मीर में हो रही हिन्दुओं की टारगेट किलिंग को लेकर कहा- “आज कश्मीर में एक बार फिर वही हालात पैदा हो गए हैं जो 1990 के दशक में थे। आपने (भाजपा) कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी की बात की और हिंदुत्व के नाम पर वोट हासिल किए। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने के बावजूद लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है”।
