Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में शिरकत की। देश की राजधानी नई दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। अरविंद केजरीवाल की छत्तीसगढ़ में एंट्री से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पता है कि खबरों में केसे बने रहना है। वो कभी खांसकर तो कभी बात करके सुर्खियां बटोर लेते हैं।

भूपेश बघेल ने एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में कहा, “केजरीवाल जी की प्रशंसा करूंगा क्योंकि उन्हें पता है कि खबर में कैसे बने रहना है। जब से केजरीवाल आए हैं तब से पत्रकार लोगों पर एक ही सवाल है- केजरीवाल जी आए हैं। उन्हें पता है कि इंडिया गठबंधन भी चल रहा है। उसके बाद छत्तीसगढ़ आ गए। एक हॉल बुक करवाया और उसमें कुछ कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बातचीत की। आज दिल्ली से लेकर रायपुर तक के सारे पत्रकार मुझसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं तो ये उनकी खासियत है कि मीडिया में कैसे बने रहना है, कभी खांस कर बन जाएंगे तो कभी बात करके बन जाएंगे।”

गुजरात मॉडल से अच्छा छत्तीसगढ़ का मॉडल?

गुजरात और दिल्ली के विकास मॉडल से जुड़े एक सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि 10 साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात मॉडल लेकर आए लेकिन किसी को नहीं पता कि गुजरात मॉडल है क्या, किसी को उसका लाभ होते हमने नहीं देखा है, सिवाय दो मित्रों के। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जो छत्तीसगढ़ मॉडल है, उसमें किसानों का लाभ हुआ, उनकी आय बढ़ी। मजदूरों की आय बढ़ी। बेरोजगारी भत्ता भी है, PDS है। छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा भी हमारे लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर वर्ग ये कहेगा कि ये सरकार मेरी सरकार है।

बीजेपी से जुड़े किसी व्यक्ति पर छापा क्यों नहीं मारते?

तोड़फोड़ की राजनीति पर भूपेश बघेल ने कहा कि सामने वाले किसी भी स्तर पर जा सकते हैं। जितना आप सोचते हैं वो उससे भी नीचे जाएंगे। जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी का नोटिस हुआ था, तब हम लोग कांग्रेस अकबर नहीं जा पाते थे। मेरे घर में छापा मार दे तो कोई बड़ी बात नहीं, हमारे राष्ट्रीय नेताओं को भी नहीं छेड़ा। एक भी बीजेपी कार्यकर्ता पर छापा नहीं पड़ा है। यूपी, एमपी में किसी भी बीजेपी से जुड़े व्यक्ति पर छापा नहीं पड़ा है, उनके साथ रहकर जो भ्रष्टाचार करता है, उसे शिष्टाचार माना जाता है।