Bhai Jagtap Kutta Remark: महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य भाई जगताप के द्वारा भारतीय चुनाव आयोग को लेकर की गई टिप्पणी पर एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने नाराजगी जताई है। मोदी सरकार में मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि भाई जगताप का यह बयान बेहद खराब है।

अठावले ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि भाई जगताप को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को जो जनादेश दिया है, विपक्षी दलों को उसे स्वीकार करना चाहिए। लोकसभा चुनाव में जब विपक्ष को जनादेश मिला तब महायुति ने इस पर सवाल नहीं उठाया था लेकिन अब जब महायुति गठबंधन को इतनी सफलता मिली है तो महा विकास अघाड़ी क्यों परेशान है।

अठावले ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा संविधान और आरक्षण को लेकर जो प्रचार किया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान कोई भी नहीं बदल सकता और आरक्षण कोई नहीं छीन सकता।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी चुनाव में महायुति के पक्ष में वोट डाला है और इसीलिए इस गठबंधन को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है और गुस्सा चुनाव आयोग पर उतारना ठीक नहीं है। उन्होंने सवाल पूछा कि इसमें चुनाव आयोग का क्या दोष है?

Sharad Pawar: क्या महाराष्ट्र की राजनीति में भतीजे अजित पवार से हार गए हैं शरद पवार? 87 सीटों पर लड़कर सिर्फ 10 जीते

Sharad Pawar NCP defeat 2024 NCP poor performance, Sharad Pawar assembly elections 2024 results, Maharashtra Assembly elections 2024 NCP,
महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार की एनसीपी का क्या भविष्य है?(Source-PTI)

क्या कहा था भाई जगताप ने?

कांग्रेस नेता भाई जगताप ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा था कि चुनाव आयोग कुत्ता है और यह कुत्ता बनकर नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठा है। उन्होंने कहा था कि इन एजेंसियों को हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बनाया गया था लेकिन इनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। भाई जगताप के बयान को लेकर जब सोशल मीडिया पर चर्चा हुई तो उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने जो भी बयान दिया है वह सही है और वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे।

कांग्रेस नेता भाई जगताप की विवादित टिप्पणी के बाद अब सियासी बवाल भी मच गया है। बीजेपी के नेता किरीट सौमेया ने भाई जगताप की टिप्पणी को लेकर क्या कहा, पढ़िए इस खबर में।