कांग्रेस के एक नेता ने गृह मंत्री अमित शाह की पूजा करने के दौरान एक तस्वीर शेयर की है और इसी बहाने उन्होंने भाजपा नेता और समर्थकों पर तंज किया है। कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने ट्विटर पर अमित शाह की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि अगर यही राहुल गांधी किये होते तो भक्त गण रो-रो कर अपना बुरा हाल कर लेते। कांग्रेस नेता ने सवाल किया, “भक्त गण बताएं पूजा ऐसे होती है क्या?”

हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ‘मोदी फोबिया’ हो गया है और वह देशहित के हर फैसले का विरोध करने लगी है। कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश है। शाह ने कहा कि कांग्रेस भी एक परिवार की पार्टी बन गई है और नया अध्यक्ष नहीं चुन रही है क्योंकि परिवार को डर लगता है।

वहीं, अमित शाह ने कहा कि आने वाले 30 से 40 साल बीजेपी के युग के तौर पर जाने जाएंगे और देश विश्वगुरू बनेगा। एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है और कांग्रेस के सदस्य पार्टी के अंदर लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं। परिवारवाद पर बोलते हुए शाह ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में परिवार राज को समाप्त करेगी।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन काल में दो राष्ट्रपति के चुनाव का अवसर आया। भाजपा ने एक बार दलित को और दूसरी बार एक महिला आदिवासी को चुना, जो जमीन से जुड़ी रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बाहरी और आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। रक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया है।

इस दौरान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “टीआरएस ने तेलंगाना की जनता से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं। आज तेलंगाना की जनता टीआरएस सरकार से दुखी हो गई है। 8 वर्षों में केंद्र सरकार से भी बड़े पैमाने में योजनाएं आई, उसका दुरुपयोग किया गया। हर योजनाओं में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हुए।”