मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को विराम लगने के बाद कांग्रेस को राहत की सांस मिली थी। माना जा रहा था कि पूर्व सीएम अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। लेकिन लंबी कयासबाजी के बाद ऐसा नहीं हुआ।अब एक बार फिर इस पूरे मामले पर कमलनाथ का बयान सामने आया है। जिसमें वह सवाल पूछ रहे पत्रकारों को डांटने के अंदाज में कह रहे हैं कि यह सब मीडिया का किया धरा था।

क्या बोले कमलनाथ

जब एक पत्रकार ने पूर्व सीएम कमलनाथ से पूछा–इन खबरों को कब तक विराम लगेगा? तो कमलनाथ ने जवाब दिया–कौनसी खबरें? ये सब तुम लोग ही कर रहे हो और कोई तो कह नहीं रहा। तुमने कभी मेरे मूंह से सुनी है यह बात? कोई इशारा हुआ? कुछ नहीं। तो तुम लोग ही चलाते हो और तुम ही मुझसे पूछते हो। तुम लोग चलाना बंद करो। सबसे पहले खंडन आप लोग ही करिए।

राहुल गांधी को लेकर दिया बयान

बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने सभी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की गुजारिश की थी। कमलनाथ ने ट्वीट किया था,“मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हमारे नेता राहुल गांधी पूरे देश में सड़कों पर उतरे हैं और अन्याय, उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की घोषणा की है।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं मध्य प्रदेश की जनता और प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी की ताकत और साहस बनें। आप और मैं मिलकर अन्याय के खिलाफ इस महान अभियान को अंजाम तक पहुंचाएंगे।”