Robert Vadra : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने भाजपा (BJP) कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस (Congress) पार्टी पर कई आरोप लगाए। गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कांग्रेस (Congress) को ‘कट्टर पापी परिवार’ और ‘भारतीय राजनीति में सबसे भ्रष्ट परिवार’ करार दिया।

गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। जबकि कांग्रेस ने अक्सर दावा किया है कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

“दामाद को दी किसानों की जमीन”

गौरव भाटिया ने इस दौरान कहा की कांग्रेस का काम किसानों की जमीन हड़पना और अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को सौंपना है। 2008-13 तक राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान 125 बीघा जमीन किसानों से खरीदी गई और 2 लोगों हरिराम और नाथाराम को आवंटित की गई। उन्होंने आगे कहा कि जब राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई तो एफआईआर दर्ज की गई।

जब पुलिस और ईडी ने मामले की जांच की तो पता चला कि ये दोनों व्यक्ति मौजूद नहीं हैं और फर्जी हैं। भाटिया ने कहा कि विवादित जमीन को बाद में स्काईलाइन हॉस्पिटैलिटी को बेच दिया गया, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां की भागीदार है। गौरव भाटिया ने आगे कहा कि भ्रष्ट गांधी परिवार सोचता है यह कानून की पहुंच से बाहर है, लेकिन पीएम मोदी की ईमानदारी और जांच एजेंसी के समर्पण से कोई नहीं बच सकता।

हरियाणा में भी किया गया जमीन पर कब्जा

भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तब भी किसानों की जमीन हड़प ली गई थी। गौरव भाटिया ने इस दौरान नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले का भी जिक्र किया।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के दोनों पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच का जिक्र करते हुए भाटिया ने कहा,वे भारतीय राजनीति में सबसे भ्रष्ट परिवार हैं। परिवार के तीन सदस्य भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर हैं। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के लिए यह गंभीर चिंता का विषय है।