प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल झूठे वादे करती है। वहीं पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया है। जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलती से भी सच नहीं बोलते हैं और वह कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं।
जयराम रमेश ने पीएम पर किया पलटवार
कांग्रेस पार्टी पर पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री के बारे में क्या कहा जाए। कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे मुख्यमंत्रियों ने उन्हें कड़ा जवाब दिया है। वह व्यक्ति जो गलती से भी सच नहीं बोला, अब वो कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि जो व्यक्ति पिछले 10 वर्षों से ‘जुमले’ में लगा हुआ है और उसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है, वह आज उपदेश दे रहा है। कांग्रेस पार्टी के प्रति और कांग्रेस पार्टी की आलोचना करने से मुझे हंसी आती है।”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा था, “कांग्रेस पार्टी इस बात को भली-भांति समझ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना कठिन या असंभव है। चुनाव दर चुनाव वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वे भी जानते हैं कि वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब वे लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गये हैं। किसी भी राज्य की बात करें जहां आज कांग्रेस की सरकारें हैं (हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना) वहां की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उनकी तथाकथित गारंटी अधूरी पड़ी है, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है। ऐसी राजनीति के शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभ से वंचित किया जाता है, बल्कि उन्हें अपनी मौजूदा योजनाएं भी कमजोर नजर आती हैं।”
पीएम मोदी ने आगे लिखा, “देश की जनता को कांग्रेस प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति से सचेत रहना होगा। हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को प्राथमिकता दी जो स्थिर, प्रगति और एक्शन ड्रिवेन हो। पूरे भारत में यह अहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस के लिए वोट नॉन गवर्नेंस, खराब अर्थव्यवस्था और लूट के लिए वोट है। भारत की जनता विकास और प्रगति चाहती है, वही पुराने कांग्रेस के झूठे वादे नहीं।”
RJD ने भी पीएम पर साधा निशाना
वहीं आरजेडी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “जब प्रधानमंत्री हमला करते हैं तो दुख होता है। सभी राज्य इस केंद्र का हिस्सा हैं। आप देश के प्रधानमंत्री हैं। आपको सबको साथ लेकर चलना है। गारंटी में क्या दिक्कत है। आपको भी उन्हें पूरा करने में मदद करनी चाहिए। हमने भी देखा है कि कैसे प्रभावशाली लोगों के लाखों करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाल दिए जाते हैं।”