Maharashtra Government Row: शरद पवार (Sharad Pawar) की मांग पर एनडीए (NDA) छोड़ चुकी शिवसेना (Shiv Sena) अब बड़ी मुश्किल में फंसती दिख रही है। ढाई-ढाई साल सीएम की मांग किए जाने की खबर के बीच अब शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस के यू-टर्न की खबरें भी आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार नहीं है और एनसीपी लगातार दबाव बना रही है।
लीलावती अस्पताल में भर्ती संजय राउत: सीने में दर्द की शिकायत के चलते लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital Mumbai) में भर्ती हुए शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) से मुलाकात के बाद शरद पवार ने भी बड़ा बयान दिया। एनसीपी सुप्रीमो से जब कांग्रेस-एनसीपी के बीच बैठक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा, ‘कौन सी मीटिंग? मुझे कुछ नहीं पता।’ बता दें कि इससे पहले अजित पवार ने दोनों दलों के बीच मंगलवार (12 नवंबर) को ही बैठक होने की बात कही थी।
समर्थन की चिट्ठी पर सस्पेंस बरकरारः रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से समर्थन की चिट्ठी मिलने पर सस्पेंस लगातार बरकरार है। कांग्रेस के 44 में से 7 विधायक शिवसेना को समर्थन के पक्ष में नहीं हैं। मंगलवार को कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक भी टाल दी गई। इसके बाद पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर भी पहुंचे।
केरल कांग्रेस को है आपत्तिः बता दें कि सोमवार को जबर्दस्त उथल-पुथल के बीच कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, संजय निरुपम और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने जो बयान दिए, उनसे भी सियासी संकट और गहराता नजर आया। इसी बीच केरल कांग्रेस की तरफ से भी शिवसेना को समर्थन देने पर स्पष्ट असहमति जताए जाने की खबरें सामने आई हैं। बता दें कि केरल में भी जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।