Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को आमंत्रित किया है। दरअसल जनवरी के पहले हफ्ते में भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश चरण में पहुंचेगी। ऐसे में इसें विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
इस यात्रा में शामिल होने के लिए रालोद के जयंत चौधरी सहित गैर-भाजपा दलों को भी आमंत्रित किया है। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद में लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। इसके बाद यह बागपत और शामली से होते हुए हरियाणा (Haryana) में प्रवेश करेगी।
कांग्रेस की इस यात्रा में यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) को भी लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के रूप में आमंत्रित किया गया है। वहीं विश्वविद्यालय के एक अन्य प्रोफेसर रविकांत को भी यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह (Congress Ashok Singh) ने जानकारी दी कि भारत जोड़ो यात्रा लोगों के मन को जानने का विकल्प है।
उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष की देश की मौजूदा केंद्र सरकार के बारे में लगभग एक ही राय रखती है। इसलिए उन्हें यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
Congress Bharat Jodo Yatra- किसे मिला न्यौता:
कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव, बसपा महासचिव सतीश मिश्रा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव अतुल अंजान को आमंत्रित किया है।
राहुल गांधी सुपर ह्यूमन: सलमान खुर्शीद-
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के टी-शर्ट में चलने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “राहुल गांधी अपने आप सुपर ह्यूमन हैं। जब हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वहीं राहुल गांधी टी-शर्ट में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं जो अपनी ‘तपस्या’ ध्यान से कर रहे हैं।”
खुर्शीद ने राहुल गांधी के यूपी आने को लेकर कहा, “भगवान राम की ‘खड़ाउ’ बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं। ऐसे ही हमने यूपी में खड़ाऊ चलाया है। अब जब खड़ाऊ यूपी पहुंच गया है तो राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे।”
महूबा मुफ्ती ने की राहुल गांधी की तारीफ:
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए राहु गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की। उन्होंने कहा, “हम भारत को एकजुट करने और इस देश में धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे को मजबूत करने और विकसित करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के लिए राहु गांधी को सलाम करते हैं।”
महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को कमजोर करने और तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भारत में धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे की नींव पिछले सात-आठ सालों में हिल गई है।”