Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में पार्टी के टूटने का खतरा नजर आ रहा है। दरअसल लगभग दो महीने पहले विधायक दल के विभाजन के कगार पर पहुंची गोवा कांग्रेस अपने दो वरिष्ठ विधायकों के अगले कदम पर नजर बनाए हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उसके ये दो विधायक पार्टी से कभी भी बगावत कर सकते हैं।
इससे पहले सप्ताह में, राज्य के राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व सीएम दिगंबर कामत और माइकल लोबो के कांग्रेस छोड़ने को लेकर चर्चा चल रही थी। बीते जुलाई में कांग्रेस ने विधानसभा से उनकी अयोग्यता की मांग की थी। इनपर पार्टी के 11 में से आठ विधायकों को भाजपा में शामिल कराने के कथित प्रयास का आरोप है।
ऐसे में दिगंबर कामत और माइकल लोबो के दिल्ली दौरे के बाद दोनों नेताओं के अगले राजनीतिक कदम को लेकर चल रही सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि कामत का कहना है, “जब भी मैं कहीं जाता हूं, चाहे वह दिल्ली, मुंबई हो या फिर नागपुर, वे मुझसे यही सवाल पूछते हैं। मैं अपना खर्च और यात्रा खुद वहन करता हूं। क्या मैं हर बार उन्हें (मीडिया को) बताऊं कि मैं कहां जाता हूं?”
कामत से सवाल हुआ कि क्या वो कांग्रेस में बने रहेंगे तो इसपर उन्होंने कहा, “मैं फिर से कह रहा हूं कि अभी मैं रिटायर्ड हर्ट हूं। जब मैं ठीक हो जाऊंगा तो सक्रिय राजनीति में लौटूंगा। मैंने अपने नेताओं को भी सूचित कर दिया है।” बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 17 जुलाई को कामत को कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी सदस्य के तौर पर हटा दिया था।
वहीं कामत और लोबो की गतिविधियों पर गोवा कांग्रेस पर्यवेक्षक नजर रख रहे हैं। माना जा रहा है ये नेता गोवा की दो संसदीय सीटों के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस खुद को मजबूत करने के लिए जहां एक तरफ भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है तो वहीं गोवा में उसके ही विधायक उसकी परेशानी का सबब बने हुए हैं।