मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। पार्टी नेता संजय सिंह ने मंगलवार (30 जुलाई, 2019) को कांग्रेस और राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सिंह ने पत्रकारों से कहा, “मैं बुधवार (31 जुलाई) को बीजेपी में शामिल होऊंगा। आज के दौर में देश पीएम मोदी के साथ है। अगर देश उनके साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं।”
कांग्रेस छोड़ने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, “पार्टी में कोई नेतृत्व ही नहीं है। मैं ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लिए पीएम मोदी को समर्थन दे रहा हूं। मैं कांग्रेस से 1984 से जुड़ा था। मेरे कांग्रेस छोड़ने के फैसले से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कांग्रेस में पिछले 15 सालों में जो कुछ भी हुआ है, वह पहले कभी न हुआ। मैं यह निर्णय बहुत कुछ सोचकर लिया है।”
सूत्रों की मानें तो राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने सिंह का इस्तीफा कबूल लिया है। बता दें कि सिंह, उत्तर प्रदेश के अमेठी राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। वह उत्तर पूर्वी राज्य असम से कांग्रेस के पार्टी के राज्यसभा सदस्य थे।
वह इसके अलावा हालिया आम चुनाव में यूपी की सुल्तानपुर सीट से मैदान में थे, पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह कांग्रेस से पहले बीजेपी में थे। वहीं, उनकी पत्नी अमृता सिंह भी इससे पहले कांग्रेस का दामन छोड़ चुकी हैं, जो कि कभी यूपी में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की चेयरपर्सन हुआ करती थीं।