कांग्रेस की पांचवी चुनावी लिस्ट सामने आ गई है। पार्टी ने राजस्थान से 2, कर्नाटक से 3 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने अपनी इस लिस्ट में राजस्थान के भीलवाड़ा से सीपी जोशी को टिकट दिया है, वहीं राजसमंद से दामोदर गुर्जर को मौका दिया गया है। इसी तरह कर्नाटक में बेलारी से ई तुकाराम, चिकबल्लापुर से रक्षा रमैया को टिकट दिया गया है।

इससे पहले कांग्रेस ने 4 प्रत्याशियों का ऐलान किया था। इसमें एमपी से लेकर तेलंगाना से भी कुछ उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। पार्टी ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को उतारा था तो वहीं गुना से यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया। उस लिस्ट में कांग्रेस ने खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जय प्रकाश पाटिल, मध्य प्रदेश के गुना से यादवेंद्र सिंह, दमोह से दरबार सिंह लोधी, विदिशा से प्रताप भानु शर्मा, आलिदाबाद से सुगुना कुमारी चेलीमाला, निजामाबाद से ततिपर्थी जीवन रेड्डी, मेडक से नीलम मधु, भोंगिर से चमाल किरण कुमार रेड्डी, गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि, सीतापुर से नकुल दुबे, महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को टिकट दिया गया।

चुनाव का पूरा शेड्यूल यहां देखिए

अब कांग्रेस ने कई सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं, लेकिन यूपी की सबसे हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाली अमेठी और रायबरेली में अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं खोज पाए हैं। अभी के लिए माना जा रहा है कि इस बार राहुल गांधी अमेठी से नहीं लड़ने जा रहे हैं, वे सिर्फ केरल की वायनाड सीट से ही ताल ठोकने जा रहे हैं। बीजेपी की बात करें तो जरूर स्मृति ईरानी को एक बार फिर अमेठी से मौका दे दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में होने जा रहे हैं और 4 जून को नतीजे आएंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, दूसरे चरण की 26 को, तीसरे चरण की 7 मई को, चौथे चरण की 13 मई को, पांचवें चरण की 20 मई को, छठे चरण की 25 मई को और आखिरी चरण 1 जून को मतदान करने वाला है।