Congress News: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी सीटें पिछली बार के मुकाबले दोगुनी कर ली हैं। इससे उत्साहित पार्टी अगले तीन माह में होने वाले राज्यों की विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए स्थानीय मुद्दों को आधार बनाकर तैयारी की जा रही है।
पार्टी के नेताओं का दावा है कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में युवा वर्ग पार्टी से जुड़ा है और इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में भी मिलने जा रहा है। इस चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना को बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है क्योंकि चुनावी राज्यों जुड़े युवा इस योजना को लेकर काफी परेशान हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि युवाओं में केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर नाराजगी है और उका रूझान कांग्रेस की तरफ है, इसलिए यह मुद्दा आने वाले स्थानीय विधानसभा चुनाव में पार्टी जोरशोर से उठाने जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहा है, उनमें सबसे अधिक वोट फीसद हरियाणा में रहा है। हरियाणा में सबसे अधिक युवा सेना की भर्ती के लिए तैयारियां करते हैं। इस बार हरियाणा 47 .6 सबसे अधिक मत मिला और यहां पर कांग्रेस पार्टी के 19.7 फीसद वोट बढ़े हैं।
उन्होंने बताया कि यह 1984 के बाद सबसे ज्यादा मत मिला है। इसके अतिरिक्त यह असर कुछ खास सीट पर नहीं बल्कि सभी दस लोकसभा सीट पर देखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 90 विधानसभा सीट पर कांग्रेस का मत फीसद बढ़ा है। ये स्पष्ट संकेत है कि हरियाणा में बदलाव निश्चित है। हरियाणा में तीन माह बाद चुनाव होगा और कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।
लोकसभा से अलग होगी रणनीति?
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक बड़ी पार्टी बनकर सामने आया है। इस गठबंधन का लाभ सभी दलों को मिला है और कांग्रेस भी एक मजबूत पार्टी की बतौर उभरी है।कांग्रेस नेताओं कहा कहना है कि यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था और अब जब राज्यवार चुनाव होंगे, तो सभी दल अपने – अपने बूते पर लड़ेंगे। इसलिए कांग्रेस पार्टी भी इसकी तैयारियों में जुट गई है। यह गठबंधन लोकसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया है।
हालांकि पार्टी के अंदर चल रही खटपट पर नेताओं ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि स्थानीय चुनाव में पार्टी के सभी नेता एक साथ चुनाव मैदान में खड़े नजर आएंगे।
चार राज्यों में होंगे चुनाव तैयारियां शुरू : जल्द ही चार राज्यों में चुनावी बिगुल बजेगा। इन राज्यों में झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू कश्मीर राज्य शामिल है। इन राज्यों के लिए जल्द ही चार दिन का मंथन होगा। इस मंथन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य र्शीष नेता मौजूद रहेंगे। तय योजना के मुताबिक चार दिन इन राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन होगा। तय रणनीति के मुताबिक 24 जून को झारखंड, 25 जून को महाराष्ट्र, 26 जून को हरियाणा और 27 जून को जम्मू कश्मीर की रणनीति पर कांग्रेस की बैठक होगी।