कांग्रेस ने एनएसजी सदस्यता के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की कवायद को ‘‘इवेंट मैनेजमेंट’’ करार दिया और अपने ‘‘अनुपयुक्त उत्साह ’’ से देश को शर्मिंदा करने का आरोप लगाया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘हमारी सरकार के लिए आवेदन करने की कोई वजह ही नहीं थी। यह बिना विवेक वाली सलाह थी – बेताबी, जो प्रधानमंत्री ने दिखायी और अपरिपक्व दावे, जो उन्होंने किये जब वह स्विटजरलैंड और मैक्सिको गए जैसे कि हर कोई उनका समर्थन कर रहा है।’’

उन्होंने जोड़ा, ‘‘मैं दोहराना चाहता हूं, कूटनीति उच्च्ंचे बोल, सनसनी फैलाने और आशा या अनुपयुक्त उल्लास से नहीं होती, जिसका अंत देश के लिए शर्मिंदगी से हुआ।’’
एक अन्य पार्टी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि एनएसजी पर इस तरह के ‘‘इवेंट मैनेजमेंट’’ की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘खूब जश्न हुआ कि स्विटजरलैंड और अन्य देशों ने हमारा समर्थन किया है। लेकिन स्विट्जरलैंड सहित आठ से नौ देशों ने हमारा विरोध किया।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि इस देश की विदेश मंत्री का विदेश मामलों के निर्धारण में कोई ‘‘भूमिका नहीं’’ है।