कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा को ‘‘पूरी तरह से नाकाम’’ करार दिया और विदेशी धरती पर विपक्षी दलों और नेताओं पर निशाना साधने की उनकी ‘‘आदत’’ के लिए उन पर हमला बोला।
एआईसीसी ने एक तीखे बयान में कहा कि यह ‘‘निंदनीय और अस्वीकार्य’’ है। पार्टी ने कहा कि मोदी को सलाह दी जाएगी कि वह आरएसएस प्रचारक के रूप में नहीं देश के प्रधानमंत्री के रूप में काम करें।
प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए एआईसीसी के संवाद विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी ने ‘‘विपक्ष पर अपमानजनक निशाना साधने के लिए एक बार फिर अपनी चीन यात्रा का उपयोग किया है और अपनी डफली खुद बजा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि देश की पिछले 67 साल की उपलब्धियों को विदेशी धरती पर नकारना अस्वीकार्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा से चीन तक प्रधानमंत्री अपनी ऐतिहासिक भूल दोहरा रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी को सलाह दी जाएगी कि वह आरएसएस प्रचारक के रूप में नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में भारत की मिश्रित संस्कृति पर गौर करते हुए कार्य करें।