Congress Ticket Distribution Plan: कांग्रेस पार्टी लगातार अपने संगठन में बदलाव कर रही है। चुनावी राज्य बिहार में प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रभारी तक को बदला गया है। वहीं यूपी में जिलाध्यक्ष तक घोषित करके आक्रामक रुख अपना रही है। इस बीच अब पार्टी में टिकट बांटने को लेकर भी नई प्रक्रिया अपनाने को लेकर चर्चा कर रही है, जिसके तहत पावर का विकेंद्रीकरण होगा और जिला स्तर की पार्टी यूनिट को ज्यादा ताकत दी जाएगी।

दरअसल, बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 338 जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई थी, जिसमें राहुल गांधी से लेकर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी चुनाव में टिकट बांटने को लेकर शक्तियों के विकेद्रीकरण के प्रस्तावों पर विचार कर रही है।

आज की बड़ी खबरें

जिला स्तर पर पार्टी को मिलेगी स्वायत्ता

पवन खेड़ा ने बताया है कि कांग्रेस की इस बैठक में चर्चा की गई कि पार्टी अपनी जिला यूनिट को ज्यादा ताकत देगी और उन्हें ऑटोनमस तरीके से काम करने के लिए कई चीजों आजादी भी देगी। पवन खेड़ा ने कहा है कि चुनावों के लिए टिकट वितरण में डीसीसी को भूमिका देने के प्रस्ताव को बैठक में पॉजिटिव माना गया है।

कन्हैया कुमार के दौरे के बाद धोया मंदिर परिसर, कांग्रेस ने पूछा- क्या गैर भाजपा समर्थकों को अछूत माना जाएगा?

आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने की भी हो रही है कोशिश

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ घोषणाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी डीसीसी को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है, जिससे वे एआईसीसी और पीसीसी के कार्यक्रमों को अपने क्षेत्र में भी आसानी से लागू कर सकें। इसी लिए जल्द ही डीसीसी को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए जल्द ही कुछ निर्णय लिए जाएंगे।

‘खुलकर रखी नेताओं ने बात’

जिलाध्यक्षों के साथ हुई इस बैठक को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि बैठक में जिलाध्यक्षों के साथ कांग्रेस लीडरशिप का यह संवाद दोतरफा था। बैठक में खड़गे, राहुल गांधी और माकन के अलावा हर राज्य से एक से दो जिला अध्यक्षों को भी अपनी बात रखने का मौका दिया गया, जहां उन्होंने अपने सुझाव और अपनी बात खुलकर सामने रखी।

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर सुबह-सुबह पहुंची CBI, करीबियों के घर भी हो रही छापेमारी